बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 21 सितम्बर को आयोजित कलेक्टरेट की जनसुनवाई के दौरान बड़वानी नगर के रहवासी श्री रामलाल अस्के द्वारा नगरपालिका कर्मी गणेश मुकाती द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराने पर प्रारंभिक जाॅच उपरान्त उक्त कर्मी को निलम्बित कर दिया है। साथ ही शिकायत की विस्तृत जाॅच करने के भी निर्देश दिये है।
ज्ञातव्य है कि 21 सितम्बर को श्री अस्के ने कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा से नगरपालिका के उक्त कर्मी द्वारा 20 हजार रूपये मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी और रिश्वत की राशि नहीं देने पर योजना अनुसार प्रथम किस्त की राशि नहीं देने का आरोप लगाया था । इस पर कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे से प्रारंभिक प्रतिवेदन चाहा था। नगरपालिका अधिकारी द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक की पांचवी डीपीआर में कुल 50 हितग्राही के आवेदन प्राप्त हुये थे। जिसमें जाॅच उपरान्त 13 हितग्राही योजना की शर्तो अनुसार अपात्र होने से उनके आवेदन निरस्त कर शेष 37 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त की राशि प्रदाय करने हेतु पीएफएमएस पोर्टल पर हितग्राहियों के बैंक खाते अंतरित किये गये थे । इसमें से 27 हितग्राहियो के खाते में संबंधित राशि अंतरित हो गई थी । शेष 10 हितग्राहियो के खाते फेल बताने के कारण उनके खाते में राशि अंतरित नहीं हो पाई थी, इसमें संबंधित शिकायतकर्ता का भी खाता सम्मिलित था । इस पर इन 10 हितग्राहियो के बैंक खातो का पुनः सत्यापन करते हुये आनलाइन भुगतान हेतु प्रेषित किया गया था और अब इन 10 लोगो को भी प्रथम किस्त का भुगतान हो गया है।
साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा भी अब भुगतान प्राप्त हो जाने से संतुष्टि दर्ज कराते हुये शिकायत वापस ले ली गई है। वहीं संबंधित कर्मी को भी उक्त शाखा से हटा दिया गया है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित कर्मी की लापरवाही प्रदर्शित होने पर जहाॅ उसे निलम्बित कर दिया है, वही विस्तृत जाॅच के भी निर्देश दिये है।
