खेतिया(सुभाष सोनेस) बड़वानी जिला कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण का पखवाड़ा जारी इस पखवाड़े के तहत 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक राजस्व अभिलेखों में आवश्यक शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है,इसके तहत राजस्व विभाग के पटवारी गांव गांव जाकर B1 का सार्वजनिक वाचन कर रहे हैं ताकि किनके नाम पर कौन सी भूमि अंकित है या उसमें कोई संशोधन करना है यह स्पष्ट हो सकेगा , विशेष पखवाड़े के तहत मृतक नामांतरण, आपसी सहमति के आधार पर बटवारा, सर्वे में शामिल सर्वे नंबर को अलग अलग करना ,नक्शों का संशोधन कार्य, नाबालिगों के बालिग होने पर उनका रिकॉर्ड संसाधन करना ,वहीं राजस्व से संबंधित रिकॉर्ड में उनकी जाति को अंकित करना है साथ ही साथ राजस्व रेकॉर्ड को लेकर बटे नंबरों का संशोधन, नामों का शुद्धिकरण आदि का कार्य भी किया जाना है। इस विशेष पखवाड़े को लेकर अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह ने संपूर्ण क्षेत्र में गांव गांव जाकर इस कार्य को अंजाम देना शुरू किया है जिसके चलते अब नागरिक दस्तावेज लेकर टप्पा कार्यालय पहुंचकर आवश्यक संशोधन व राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण करवा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि विशेष पखवाड़े के चलते आम जन उपरोक्त कार्यो के लिए दस्तावेज के साथ कार्यालय आये, राजस्व रेकॉर्ड में आवश्यक संशोधन किया जा सकेगा,यह अवसर है जिससे किसान,आम जन अपने भूमि के राजस्व रेकॉर्ड को सही करवा सकते है व नक्शों में भी आवश्यक संशोधन से उन्हें अपनी भूमि सम्बन्ध में सही रेकॉर्ड होने से निश्चिंतता बनेगी वही नाबालिग के बालिग होने से संशोधन से भूमि रेकॉर्ड से आवश्यक सहायता मिल सकेगी,,अधिक से अधिक नागरिकों को इस पखवाड़े में लाभ अवश्य लेना चाहिये
