बड़वानी/ जिला प्रशासन के भ्रष्टाचारियो के खिलाफ सख्त रवैए के बावजूद, प्रशासन की नाक के नीचे अपना भ्रष्टाचारी खैल खैलने से बाज नही आ रहे है। हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का तांडव सा मचा हुआ है। जनचर्चा है कि प्रशासन का रवैया भी ऐसे भ्रष्टों को पूरी स्वतंत्रता देता है।चर्चा है कि भ्रष्टाचार जो भी कर रहा है जानकारी मै आने के बाद प्रशासन और शासन सबको एक नजरिए से देखकर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा जा रहा है कि खेल सामान खरीदी मै खैला गया खेल….और ठंडे बस्ते में रेंग रही फाईल ही भ्रष्टाचारियो के हौसले बुलंद करती है! आवेदक अम्बाराम सस्ते को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी में आधार पंजीयन केंद्र की आईडी बनवाना था, जिसके लिए आवेदक अंबाराम सस्ते से मंत्रालय भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अंतर्गत संचालित बड़वानी कामन सर्विस सेंटर का प्रबंधक मोहसिन खान द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी.इस संबंध में आवेदक के द्वारा 27 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की गई, जिस पर रिकॉर्डिंग कराई गई बातचीत के दौरान 10 हजार रुपए का लेन-देन तय हुआ. आज 5 अक्टूबर को प्रबंधक मोहसिन खान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय मकान नंबर 28 न्यू मधुबन कॉलोनी पानी की टंकी के पास बड़वानी में रंगे हाथों ट्रैप किया गया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई अभी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *