बड़वानी / प्रधानमंत्री केयर फण्ड से जिला चिकित्सालय बड़वानी में 1000 एलपीएम एवं सेंधवा के सिविल अस्पताल में 500 एलपीएम के निर्मित आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे महिला चिकित्सालय परिसर बड़वानी में किया जायेगा। तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी वर्चुअल तरीके से दिखाया जायेगा। लोग तो पूछेंगे… महिला चिकित्सालय में प्रसूताओं के परिजनो से पैसा मांगने की शिकायत पर जिला प्रशासन व्दारा गठित जाॅच कमेटी का आखिर हुआ क्या…?
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया जायेगा।
