खेतिया (महेश भावसार)खेतिया ग्रामीण क्षेत्र के एक पिता ने अपने 12 वर्षीय पुत्री को अपने हवस का शिकार बनाया, कुछ दिनों पूर्व पोला अमावस्या पर बच्ची को अकेला पाकर पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया, बच्ची ने यह घटना अपनी मां को बताई जिनमें पति-पत्नी का विवाद भी हुआ घटना के बाद से ही माँ ने अपनी बच्ची को अपने साथ ही रखा , स्थानीय स्तर पर गांव के लोगों को भी बताया किंतु किसी से मदद नहीं मिल सकी। वही 2 दिन पूर्व पिता द्वारा पुनः प्रयास करने पर मां अपनी बेटी को जंगल के रास्ते से होकर खेतिया थाने पर पहुंची, वहा पुलिस खेतिया को सारा घटनाक्रम बताया जिसके चलते खेतिया पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को हिरासत में मैं लेकर आवश्यक कार्रवाई की आरोपी की 7 संतान में से यह सबसे बड़ी संतान है जहां 1 बच्चे को गोद में लेकर पीड़ितबच्ची की मां अपनी पीड़ित बेटी सहित थाने पहुंची थी भयभीत मा अपनी पुत्री को अपने पति से बचाते हुए जंगल के रास्ते अपनी पुत्री को खेतिया थाने पर लाने के बाद में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 239 भा द स धारा 376,323, 506सहित पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करकी गई त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है वहीं पीड़िता और उनका आवश्यक जांच में मेडिकल परीक्षण कराया गया है
पुलिस अधिक्षक बड़वानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सन्तोष साँवले,स उप नि कैलाश चौहान, स उप नि अनिल पाठक,स उप नि गजेन्द्र ठाकुर,आरक्षक हेमंत मंडलोई,ने कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में भिजवाया
