बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम, नगर निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया है कि ऐसी कालोनी जिनमें वादा अनुसार विकास के कार्य संबंधित कालोनाइजर द्वारा नही करवाया गया है। ऐसी कालोनी के बंधक प्लाटों की सार्वजनिक निलामी करवाते हुए प्राप्त राशि से विकास कार्य करवाये जाये। जिससे कालोनी के रहवासियों को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सके। वही दोषी कालोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर जैसी कार्यवाही भी प्रचलित करवाई जाये। जिससे आगे से कोई भी कालोनाईजर बिना विकास के कालोनी में प्लाट विक्रय करने की न सोचे। और यदि कालोनाईजर ने बंधक प्लाट ही बेच डाले हो तो.. ?
कलेक्टर ने सोमवार को वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम एवं सीएमओं को उक्त निर्देशों के साथ-साथ आदेशित किया कि अब बिना विकास करवाये कोई भी कालोनी यदि अस्तित्व में आती है तो संबंधित कालोनाईजर के विरूद्ध विभिन्न कानूनी के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध करया जाये। जिससे आमजन इन कालोनियों में अपनी राशि फंसाने से बच सके।
