बड़वानी/ एडवोकेट  मनोज तिवारी निवासी रानीपुरा बड़वानी ने थाना बड़वानी पर शिकायत दर्ज की कि उसने गुरुधाम कालोनी बड़वानी में 1200 वर्ग फीट का प्लाट 16 लाख रुपये में आशीष गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी लौहारी थाना कुक्षी जिला धार से क्रय किया था। लेकिन बाद में पता चालाकि आशीष गुप्ता ने यही प्लाट तीन अन्य लोगों को अजड़ की मधुबाला पाटीदार, बडवानी का शैलेन्द्र गुप्ता, गणपुर कुक्षी गजानन्द पाटीदार, सुसारी के देवराम पाटीदार को  यह प्लाट बैचा था। जिस पर से थाना बड़वानी में आशीष गुप्ता के खिलाफ अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।

एस.पी. श्री डी.आर. तेनीवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुये ए.एस.पी. श्रीमति सुनीता

रावत एवं एस.डी.ओ.पी. श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन एव टी.आई. कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में उनि शिवराम निर्वेल, उनि लखनसिंह बघेल, उनि जानी चारेल, उनि नेपालसिंह चौहान, सउनि मोहन तिवारी, सउनि आर.सी चौहान, आर राजेश, आर. संदीप, आर. बलवीर, आर अन्तरसिंह, आर. जगजौधसिंह की टीम गठित की गई,  टीम ने लगातार प्रयास करते हये वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुये आरोपी आशीष गुप्ता को गणपुर चौकड़ी निसरपुर से धर दबोचा । ज्ञात हो कि  आशीष गुप्ता ने गुरुधाम सिटी के नाम से एक कालोनी बड़वानी में डेवलप की है अतः आरोपी से पुलिस लगातार पुछताछ कर इसके दवारा कि गई धोखाधड़ी के संबध में पुछताछ कर रही है। जिला पंजीयक कार्यालय से रिकार्ड लेकर इस संबंध में और पता किया जा रहा है कि उसने और कितने अन्य व्यक्तियों को प्लाट इस प्रकार बैचकर धोखाधड़ीकी है। एस.पी. ने टीम को बधाई देकर ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *