बडवानी /जिले में नवंबर 2015 में हुए आंख फोड़वा कांड के बाद से जिला अस्पताल के नेत्र ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन बंद है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जिलेभर के मरीजों को जांच के बाद 150 कि मी दूर इंदौर के चोइथराम अस्पताल ले जाया जाता है। चार सालों में जिम्मेदार जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन कि या जाना शुरू नहीं करा सके हैं।
गौरतलब है कि नवंबर 2015 में जब सरकारी तंत्र की लापरवाही से जिले में आंख फोड़वा कांड में 67 लोगों की एक आंख की रोशनी जाती रही तो सरकारी तंत्र ने 26 माह तक जांच के नाम पर जिला चिकि त्सालय में एक भी मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं कराया।
