बड़वानी /शिक्षण संस्थानों में खरीदी गई खेल सामग्री में हुए गोलमाल की शिकायत पर हुई जांच उपरांत सबसे पहले विकासखण्ड पाटी एवं बड़वानी के बीआरसी, जनशिक्षक को शोकाज नोटिस एवं प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों से राशि वसूली करने के आदेश दिये गये है।

      सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  निलेशसिंह रघुवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार सम्पूर्ण जिले के शासकीय स्कूलों में खरीदी गई खेल सामग्री में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने संबंधित एसडीएम के माध्यम से विस्तृत जांच करवाई थी। बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर विकासखण्ड बड़वानी एवं पाटी के बीआरसी एवं 31 जनशिक्षकों को  शोकाज नोटिस जारी किया गया है। जबकि 659 प्राथमिक विद्यालयों से 3-3 हजार की वसूली तथा 194 माध्यमिक विद्यालयों से 7-7 हजार वसूली के आदेश दिये गये है। इसमें विकासखण्ड पाटी के 349 प्राथमिक एवं 93 माध्यमिक विद्यालय तथा विकासखण्ड बड़वानी के 310 प्राथमिक एवं 101 माध्यमिक विद्यालय पर वसूली की कार्यवाही अधिरोपित की गई है।

      श्री रघुवंशी ने बताया कि अन्य एसडीएम से भी जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है। उनके परीक्षण उपरांत दोषियों पर इसी प्रकार की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *