बड़वानी /लोकप्रिय अखबार ‘रेवा की पुकार’ ने हाल ही मे उठाया था मुद्दा ” अवैध रेत माफियाओ के बारे-न्यारे” पर हुआ प्रशासन चुस्त,और राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मुरम खनन करते हुये एक जेसीबी एवं टेªक्टर ट्राली को ग्राम सजवानी से जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार बड़वानी एवं खनिज निरीक्षक सम्मिलित थे । मौके पर जहाॅ अवैध उत्खनन का नजरी आकलन किया गया, वही जप्त जेसीबी एवं टेªक्टर ट्राली को अपनी अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है।

एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध मुरम खनन से शासन को हुई क्षति का आकलन करने के निर्देश नायब तहसीलदार एवं खनिज निरीक्षक को दिये है। जिससे दोषियों पर कठौर कार्यवाही करवाई जा सके ।
