बड़वानी / दीपावली पर्व आते ही शहर में प्रतिबंधित हिंगोट पटाखा बनाने का अवैध काम शुरु हो गया है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक नाबालिग व दो अन्य आरोपितों को अवैध हिंगोट निर्माण करते हुए पकड़ा है। मौके से कुल 510 हिंगोट और साढ़े तीन किलो बारूद सहित निर्माण सामग्री जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि एसपी दीपक शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को हिंगोट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर की पूजा स्टेट कालोनी में रोहित पाटिल मकान की द्वितीय मंजिल के कमरे में कुछ युवाओं के साथ अवैध रुप से दीपावली पर चलाने के लिए हिंगोट का निर्माण कर रहा है। पुलिस ने मामले की तस्दीक की, जो सही पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने कालोनी के उक्त मकान में दबिश कार्रवाई की। मौके पर तीन लड़के हिंगोटों को छीलकर उसमें छेद कर रहे थे। उनके पास एक थैली में सफेद बारूद और पिसा हुआ काला कोयले भरा हुआ था। पुलिस को देखकर उक्त आरोपित भागने लगे, इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपितों ने अपना नाम नाम रोहित पिता दिलीप पाटील उम्र 18 वर्ष निवासी पुजा स्टेट कालोनी बड़वानी ,एक नाबालिग व यश उर्फ प्रथम पिता महेश तोरनिया उम्र 19 वर्ष निवीस अंजड़ नाका आदीनाथ जिंगिंग कालोनी बड़वानी के होना बताये
यह सामग्री जब्त की
मौके से 550 नग छिली और छेद की हुई हिंगोट, 60 नग हरी बिना छिली हुई हिंगोट, साढ़े तीन किलो बारूद, दो नग छोटे चाकू, बाइक की दो नग ताड़ी और 500 ग्राम काला कोयले का चूरा जब्त किया। कार्रवाई में टीआइ सहित उपनिरीक्षक कविता कनेश, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह मंडलोई, आरक्षक अंतरसिह रावत, गेंदालाल सिसोदिया व महिला आरक्षक रेलम बघेल मौजूद थी।बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने बताया किमामले में आरोपितों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। हिंगोट बनाने और बनवाने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही अन्य जगह जहां भी ऐसा अवैध हिंगोट बनाने की सूचना मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।
