बडवानी /आरटीओ ऋतु अग्रवाल ने कांग्रेस नेता सूरज पिपलिया निवासी अंजड पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऋतु अग्रवाल ने शासकीय कार्य मे बाधा, विभाग के दस्तावेज चुराने, विभाग में आकर वीडियोग्राफी करने, अकेले में मिलने बुलाने सहित कई आरोप लगाते हुए बड़वानी थाने में fir के लिये आवेदन दिया। विगत दिनों से सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सूरज पिपलिया के द्वारा आरटीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा था । इस सम्बन्ध में सूरज पिपल्या का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं ।
