बड़वानी / ग्राम जेतपुरा पोस्ट जलगोन तहसील पानसेमल जिला बड़वानी के युवक ने 20,21,22 अक्टूबर 2021 में भोपाल मेंअंडर-19 बेटमिंटल सिंगल में गोल्ड मेडल जीता जहा मप्र , जम्मू कश्मीर, गुजरात, उत्तरप्रदेश, तमिल नाडू ,राजिस्थान,पंजाब,महाराष्ट्र आदि अलग अलग राज्यो से खिलाड़ी शामिल हुए योगेश भोसले खेल परिसर बड़वानी के छात्र रह चुके है

अभी देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ फिजिकल में पढ़ाई कर रहे है गोल्ड मेडल जीतने पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर सिंह बड़ोले ,विनेश वानखेड़े, मोंटी बघेल राजा राजा बघेल, दीपक मुजाल्दे,संदीप कनेश,सावन अवास्या, नीलम सोलंकी आदि ने हर्ष व्यक्त किया
