खेतिया (सुभाष सोनेस ) स्व.आचार्य श्री नानेश की पुण्यतिथि एवं वर्तमान आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में समता युवा संघ,खेतिया के तत्वाधान में दिनांक: 24/10/2021 को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..जिसमे युवा संघ द्वारा शिविर प्रारंभ होने से पहले नगर में विराजित पूज्य महासति श्रीदर्शनाजी म.सा.आदि ठाणा के द्वारा मंगल पाठ श्रवण किया गया..ज्ञात हो अ.भा.साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर के आव्हान पर अखिल भारतीय स्तर पर यह रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है शिविर नगर के समता भवन में सुबह 10:30 बजे से शाम: 5:00 बजे तक निरंतर चलता रहा…युवा संघ द्वारा नगर के समीपस्थ शहादा ब्लड बैंक,शहादा की टीम को बुलाया गया जिसमे डॉ. नाजिम तेली,डॉ.अब्दुल कादिर,डॉ.उमेश पाटिल और डॉ.दिनेश शिंदे द्वारा रक्त संकलन किया गया..।

जिसमे कुल 155 रक्तदानियों  द्वारा रक्तदान किया गया..

जिसमें नगर के साथ ही आस पास के क्षेत्रों से भी रक्तदानियो ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग दिया..नगर के लगभग सभी डॉक्टरों,संघ वरिष्ठो,समता महिला मंडल एवं नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा..सम्पूर्ण युवा संघ को साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष द्वारा बधाई दी गई..समता युवा संघ के अध्यक्ष दीपेश लुणावत ने सभी का आभार व्यक्त किया…। उपरोक्त जानकारी संघ के संरक्षक मनोज कुमार बोहरा ने दी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *