बड़वानी / बड़वानी जिले में खेल साम्रगी की आड़ में खेल का खेला थमने का नाम ही नही ले रहा है। जनचर्चा है कि इस बार के खेले का पर्दाफास होकर रहेगा? अब देखना होगा कि आगे यह खेला और क्या खेल दिखाता है? लाकडाउन अवधि में बंद स्कूलों के लिए गुपचुप तरीके से घटिया व स्तरहीन सामग्री स्कूलों में पहुंचाई गई। इसकी जांच में फर्जी बिलों से लेकर पूरी व्यवस्थ में गड़बड़ी सामने आई है। इसको लेकर प्रशासन ने संबंधित स्कूलों से वसूली के आदेश दिए हैं। शिक्षकों पर हुई इस कार्रवाई का मध्यप्रदेश शिक्षक संघ विरोध कर रहा है। इसको लेकर सोमवार को शिक्षक सांसद गजेंद्रसिंह पटेल से मिले। सांसद ने कहा कि खराब सामग्री सप्लाय करने वाले दुकानदार व फर्म पर कार्रवाई होगी।
शिक्षक मंडल ने शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से सांसद से चर्चा की। चर्चा के दौरान सहायक आयुक्त निलेशसिंह रघुवंशी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर मुजाल्दे भी मौजूद थे। शिक्षकों से चर्चा करते हुए सांसद पटेल ने कहा कि बेकसुर शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने दूंगा। जिन्होंने खेल सामग्री में खेला किया है ऐसे दोषी बीआरसी और जनशिक्षकों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने अन्य दुकानदारों से सामग्री स्वयं क्रय की है वे अपना प्रतिवेदन सहायक आयुक्त को दें। बीआरसी और जनशिक्षक के साथ खराब सामग्री सप्लाय करने वाले दुकानदारों-फर्म के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिन फर्म द्वारा नकली जीएसटी नंबर का उपयोग किया है, उनके खिलाफ प्रकरण बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
शिक्षक अपने प्रतिवेदन आयुक्त को दें। दोषी बीआरसी व जनशिक्षकों को बक्शा नहीं जाएगा। शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं। प्रतिदिन समय पर स्कूल पहुंचे और बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर शासन-प्रशासन को सहयोग करें।
– गजेंद्रसिंह पटेल, सांसद
