बड़वानी / हाल ही में राजपुर में स्कुल बस की घटना को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु विषेश अभियान संचालित कर समस्त स्कुल जिसमें संचालित वाहनों वेरिफिकेशन जैसे बसो का परमिट, फिटनेश, बीमा, फास्टेड बाक्स, ड्रायवर कंटक्टर युनिफार्म में रहने तथा इयुटी के समय शराब का सेवन नही करने, गाड़ी में स्पीड गवर्नर, आपात कालिन खिड़की होने आदि बिन्दुओं पर चैक करने के निर्देश दिये गये, जो थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव द्वारा आज दिनांक 27.10.21 को मय फोर्स के रवाना होकर रुकमणी एकेडमी एवं नर्मदा नर्मदा कान्वेंट स्कुल जाकर वहां की बसों को चैक करते रुकमणी एकेडमी में 05 बस होना पाई गई बसों के ड्रायवरों के लायसेंस एवं बसों के दस्तावेज चैक कर इनका आपराधिक रिकार्ड भी थाने से चैक करवाया गया साथ ही बसों में स्पीड गवर्नर, फार्स्ट एड बाक्स, केमरा, एवं फायर एक्सटिंग्विंशर को चैक करते सही होना पाये गये एवं प्रिंसिपल दीपेन्द्रसिंह राजपुत को हिदायत दी कि सभी ड्रायवरों के आंखों का चैकअप समय – -समय पर करने की समझाईस दिया तथा नर्मदा कान्वेंट स्कुल जाकर वहां पर दो बस और उनके ड्रायवरों क चैक किया जो उनके लायसेंस और सभी दस्तावेज ठीक होना पाये गये तथा दोनो स्कुलो के बस ड्रायवर व कंडक्टर बिना वर्दी व बिना नेम प्लेट के होना पाये गये, इसके बाद दोनो ही स्कुल संचालको को एक लिखित में नोटिस देकर सभी ड्रायवर कन्डक्टर को युनिफार्म में रहने व युनिफार्म में नेम प्लेट लगाने, गाड़ी में फास्टएड बाक्स तथा सीज फायर बड़े साईज का होना, ड्रायवर कन्डक्टर इयुटी के समय शराब का सेवन नही करने, गाड़ी में स्पीड गवर्नर होने, गाड़ी मे आपात कालिन खिड़की, लड़कियों के विध्यालय में बसों में महिला अटेन्डर होने की समझाईस दिया साथ ही बसों में स्पीड गवर्नर की स्पीड 60 कि.मी. पर सेट थी जो 30 कि.मी. स्पीड का स्पीड गवर्नर लगाने की समझाईस दी गई साथ ही स्कुल प्रिंसिपाल को निर्देश दिये गये की जब भी स्कुल बस छात्र छात्राओं को लेकर स्कुल से निकलती है तब चालक व कन्डक्टर को चैक करे की कोई नशा की हालात में तो नही है तथा बस छात्र छात्राओं को स्कुल लाते समय भी चैक करने के निर्देश दिये गये। थाना बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने बताया की स्कुल बसों को चैकिंग आगे भी जारी रहेगी।
