बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध हिंगोट बनाने एवं फटाखे बेचने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में दिपावली के त्योहार को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को हिंगोट बनाने एवं अवैध रुप से फटाखे बैचने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जो थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जो बड़वानी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की यशवंत सुल्ताने द्वारा अवैध रुप से फटाखे बैचने के के लिये अपने घर में रखा है।

जिस पर बड़वानी पुलिस टीम द्वारा यशवंत सुल्ताने के मकान के पिछे के कमरे में दबिश देते 06 पुस्टे के कार्टूनों में अलग – अलग कम्पनी के फटाखे रखे हुये मिले तथा कोई घटना/विस्फोट होने पर बचाव करने संबंधी अग्नी शमन यंत्र जैसे साधन भी घर में नही होना पाये गये।

बाद बड़वानी पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी यशवंत के कब्जे से 06 कार्टूनों में अलग अलग कम्पनी के फटाखे, अनार, चकरिया आदि कुल किमती 31,645 के जस कर आरोपी यशवंत सुल्ताने के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने बताया की अवैध हिंगोट बनाने/चलाने एवं अवैध फटाखो के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, उनि लखनसिंह बघेल, आरक्षक योगेश्वर चौहान, यादवेन्द्र, गेंदालाल, चम्पालाल खोड़े !

अपराध क्र.- 793/21

धाराः- 5,9ख विस्फोटक अधी. एवं 286, 336 भादवि

आरोपी का नामः- यशवंत पिता शांतिलाल सुल्ताने जाति धोबी उम्र 49 वर्ष नि. पाला बाजार बड़वानी

जप्ती माल/किमतः- 06 कार्टुनों में अलग अलग कम्पनी के फटाखे किमती 31,645 रुपये के!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *