बड़वानी  / दिनांक 28.10.21 को फरियादी राजेन्द्र गेहलोत ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मैं खेती का काम करता हूं, मेरी खेती बावनगजा रोड़ पर ही है जहां पर ट्रेक्टर की ट्राली क्रमांक एमपी 10 ए 0360 की खड़ी रहती है जो मेरे नाम से रजिस्ट्रेट है जिसे दिनांक 05.10.2021 को ट्रेक्टर की ट्राली खेत पर ही खड़ी की थी जब में सुबह दिनांक 06.10.2021 के सुबह 07.00 बजे खेत पर गया तो देखा कि मेरी खेत पर खड़ी ट्रेक्टर की ट्राली क्रमांक एमपी 10 ए 0360 जो किमती करीबन दो लाख रुपये की नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जो काफी दिनो तक तलाश करने के बाद रिपोर्ट के लिये थाना आया था। जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये बइवानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना प्रभारी बड़वानी को चोरी गई ट्रेक्टर ट्राली व आरोपी की जल्द से जल्द पतारासी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये जो थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपीयों की पतारासी करने के निर्देश दिये गये जो बइवानी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से चोरी गई ट्रेक्टर ट्राली व आरोपीयों की पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की बड़वानी बावनगजा रोड़ से ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी पुनः बड़वानी में वारदात के लिये कुक्षी तरफ से बस में बैठकर बड़वानी तरफ आने वाले है जो बड़वानी पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर कसरावद पुल पर चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्तियों को बस में से उतारकर नाम पता पुछते उन्होने अपने नाम मेहताब पिता भुरसिंह बघेल नि. ग्राम कवठु अलिराजपुर व मुकेश पिता भुवानसिंह चौहान नि. ग्राम खारकुंआ अलिराजपुर के होना बताये जिन्हे पुछताछ हेतु थाना लेकर आये जिनसे टीम द्वारा वैज्ञानिक, तकनिकी एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से एक के बाद एक सवाल पुछते कभी कुछ कभी कुछ बोलते हुये झुठ पर झुठ बोलते गये जो टीम के सवालो के आगे टुट गये और ट्रैक्टर ट्राली चोरी करना बकुल किया , आरोपीयों से पुछताछ में बताये कि हमारे पास ट्रेक्टर था लेकिन ट्राली नही थी जो उन दोनो का अक्सर काम से बड़वानी आना जाना लगा रहता है इसी दौरान दोनो आरोपीयों को बावनगजा रोड़ पर खड़ी हुई राजेन्द्र गेहलोत की ट्रेक्टर ट्राली पसंद आ गयी और फिर दोनो आरोपी ने रात में अलिराजपुर से स्वयं का ट्रेक्टर लेकर बड़वानी आये और ट्राली चुराकर ले गये एवं बाद में ट्राली पर रंग रोगन कर टुटी फुटी हिन्दी में एक तरफ ” ऐग्रवाल वर्कशप ट्रली व दुसरी तरफ बघेल कृषि फार्म लिखवाकर गांव में बता दिया कि इंदौर के टाट कंपनी शोरुम से 02 लाख में ट्राली खरीद कर लाये है।

विशेष भूमिका – निरी. राजेश यादव, उनि अजमेरसिंह अलावा, कार्य. प्रआर. शैलेन्द्र परिहार, बलवीरसिंह मंण्डलोई,

आरक्षक – अंतरसिंह रावत, गेंदालाल सिसोदिया, विशाल दाशोधी

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला और  फरियादी राजेन्द्र गेहलोत ने पुलिस को इनाम देने की घोषणा की है ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

अपराध क्र.- 797/21

धारा:-379 भादवि

आरोपी का नामः- 1. मेहताब पिता भुरसिंह बघेल उम 22 वर्ष नि. ग्राम कवठु अलिराजपुर,

2. मुकेश पिता भुवानसिंह चौहान उम 19 वर्ष नि. ग्राम खारकुंआ अलिराजपुर,

जप्ती माल/किमतः- एक ट्रेक्टर ट्राली व एक आयसर कम्पनी का ट्रेक्टर कुल किमती 07 लाख रुपये के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *