आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 12.11.2021 को एक दिवसीय बैंकों का क्रेडिट आउट रिच कैम्प का आयोजन ठीकरी विकासखंड,जिला बड़वानी के मांगलिक भवन ठीकरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ जनपद पंचायत ठीकरी श्री के.के.खेड़े मुजाल्दा,तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़ व सी.एम. ओ. ठीकरी श्री विनोद बरछे उपस्थित थे। कैम्प में बैंक कर्मी सीधे उपभोक्ताओं से रूबरू हुए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री भागीरथ प्रजापति द्वारा उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्राहकों को बैंक की नवीन ऋण योजनाओं एवं भारत सरकार के वितय मंत्रालय की समस्त शासकीय योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी,इसमें एग्रीकलचर,इंफास्ट्रकचर फण्ड,प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,मुद्रा योजना,अटल पेंशन योजना,साइबर क्राइम के साथ शासन की सभी ऋण व जमा योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि बैंको का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रहाको को जोड़कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। कैम्प में ब्लॉक के बिभिन्न बैंकों शाखा प्रबंधक व स्वयं सहायता समूह की दीदियां एवं अन्य हितग्राही उपस्थित थे। कैम्प स्थल पर ही आज ब्लॉक के बैंकों द्वारा 186 हितग्राहियों को लगभग 543.37 लाख का ऋण स्वीकृत किया जिसमें से 159 हितग्राहियों को 362.93 लाख का ऋण वितरित किया ब्लॉक के बैंकों ने 41 हितग्राहियों के लिए 299.21 लाख रुपए की लीड भी जेनरेट की। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ठीकरी, अंजड, दवाना एवं तलवाडा ड़ेब ने संयुक्त रूप से 65 खातों में कुल राशि 1 करोड़ 89 लाख की स्वीकृति प्रदान की एवं 37 खातों में राशि 52 लाख 84 हज़ार का वितरण किया ।

कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की सहायक प्रबंधक कु निधि सैनी एवं बैंक ऑफ इंडिया ठीकरी के कियोस्क संचालक श्री आलोक नायक द्वारा किया गया ।इस अवसर पर सभी बैंक शाखाओं के अधिकारी एवं प्रतिनिधि , आजीविका मिशन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने उपस्थित थे ।

उपस्थित अतिथिगण एवं ग्राहकों द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ साथ अन्य बैंक द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं प्रयासों की प्रशंसा की गई ।
