इंदौर / शिवराज कैबिनेट द्वारा बिजली के पुराने बकाया बिलों में राहत देने का लाभ मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के 23 लाख लोगों को मिलेगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं का डाटा तैयार किया है। कंपनी के पास मंगलवार को ही शासन से आदेश पहुंचा है। बकाया बिल माफी के तहत बिजली कंपनी इन उपभोक्ताओं के करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये माफ करेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि समाधान योजना के तहत मंगलवार दोपहर को निर्देश मिल चुके हैं। इसके तहत कोरोनाकाल में आर्थिक परेशानियों के कारण प्रभावित एक किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन के 23 लाख उपभोक्ता इस योजना के दायरे में हैं। इन पात्र उपभोक्ताओं पर अगस्त 2020 की स्थिति में 848 करोड़ रुपये बकाया थे। इन उपभोक्ताओं पर अधिभार की राशि 168 करोड़ रुपये थी, जो अब शत प्रतिशत छूट के रूप में माफ की जाएगी। शेष बिल राशि में से छ: समान किश्तों में 25 फीसद एवं एकमुश्त राशि चुकाने पर 40 फीसद की छूट के आदेश हैं। इस तरह दोनों विकल्पों में से एक के चयन पर लगभग दो सौ करोड़ की मूल राशि पर छूट का अनुमान है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि अधिभार एवं मूल राशि दोनों पर कुल साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि छूट के रूप में दी जाएगी। इस योजना में इंदौर के तीन लाख, उज्जैन, धार, देवास, खरगोन जैसे बड़े जिलों के लगभग दो लाख और अन्य जिलों के डेढ़ से पौने दो लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। तोमर ने बताया कि मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को इस संबंध में तत्काल अमल के लिए निर्देशित किया गया है। योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *