भोपाल । जेपी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट राजेंद्र गुप्ता की पत्नी रश्मि गुप्ता का शुक्रवार तड़के कोरोना से निधन हो गया है। डॉ राजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी दोनों पांच दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया था। पत्नी की हालत बिगड़ने पर उन्हें बुधवार से वेंटिलेटर पर रखा गया था। वह हाउसवाइफ थी।
डॉ राजेंद्र गुप्ता जेपी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं। उनकी बहन डॉक्टर नीलू गुप्ता भी यहां पर ही नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने ही जेपी अस्पताल के डॉक्टरों को इस दुखद समाचार की सूचना दी। दोनों लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने वाले टीके की दोनों डोज लगी थी। उधर जेपी अस्पताल में सोनोग्राफी के दौरान डॉ राजेंद्र गुप्ता के संपर्क में आई गर्भवती महिलाओं की भी पहचान कर कोरोना की जांच कराई जा रही है।
