बड़वानी / जिले के राजपुर में पदस्थ जाबांज ASI श्री सुरेश चदं चौहान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। एएसआई स्थाई वारंटी को पकड़ने पुलिस के मोबाइल वाहन से गए थे, जहां उन्होंने रास्ते में अंतिम सांस ली। उन्हें साथी अस्पताल लेकर आए, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में उनका पीएम हुआ, जिसमें हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया। मिली जानकारी अनुसार एएसआई सुरेश चंद चौहान की मौत हुई है। पुलिसकर्मी बड़वानी जिले के राजपुर में पदस्थ थे। वे रात में मोबाइल वाहन से साथियों के साथ स्थाई वारंटी को पकड़ने बिलवानी गांव गए हुए थे। वारंटी को पकड़कर लौटते समय उसके रास्ते में उनके सीने में दर्द हुआ और फिर वे अचेट हो गए। उन्हें तत्काल साथी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
