बड़वानी 23 नवंबर 20021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में संचालित वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 5 एएनएम दानोद की सुश्री रीता चैहान, बड़गांव की श्रीमती एस्तर साल्वे, छोटी कसरावद की श्रीमती अनिता चैहान, चिकल्या की सुश्री आरती बर्डे एवं मुण्डला की सुश्री रेखा डाबर को 1100-1100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
उप स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र को माॅडल बनाने पर मिलेगा 11 हजार रुपये का पुरस्कार
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने नगद पुरस्कार वितरण के दौरान बताया कि जो उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर, अपने उप स्वास्थ्य केन्द्र को माॅडल बनायेगी। उन्हे 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर जहां सम्मानित किया जायेगा। वही उस एएनएम को स्वास्थ्य विभाग का आइकाॅन भी घोषित किया जायेगा।
