बड़वानी/कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने पानसेमल शिविर के पूर्व आकस्मिक रूप से अधिकारियो साथ एक बस से ग्राम दोंदवाड़ा पहुंचकर वहाॅ संचालित विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को देखा एवं आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिये ।

अपने समक्ष कराया बच्चो का वजन

मिलाया ग्रोथ चार्ट से

       कलेक्टर श्री अमित तोमर ने ग्राम दोंदवाड़ा की आंगनवाड़ी क्रमांक 2 का आकस्मिक निरीक्षण कर महिलाओं एवं बच्चो को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को देखा । इस दौरान उन्होने आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चो का वजन अपने समक्ष कराकर उसका मिलान ग्रोथ चार्ट से किया । इस दौरान उन्होने केन्द्र में भण्डारित पूरक पोषण आहार के पैकेटो का भी निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुरेखा पाठक एवं सीडीपीओ सुश्री देवश्री सैनानी को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में बच्चो को एक्सप्रायरी तिथि का वितरण न हो, इसे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये ऐसे पैकेट जिनकी उपयोगिता तिथि समाप्त हो गई है उन्हें पृथ्क से भण्डारण एवं विनिष्टीकरण की कार्यवाही करेंगे ।

       साथ ही कलेक्टर ने आंगनवाड़ी के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे और प्रयास करेंगे कि आंगनवाड़ी में दर्ज शत-प्रतिशत बच्चे नियमित रूप से केन्द्र आये एवं पूरक पोषण आहार का लाभ ले ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

       कलेक्टर श्री अमित तोमर ने ग्राम के निरीक्षण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र दोंदवाड़ा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने एएनएम सुश्री कविता डावर से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में कोई भी डिलेवरी घर पर न हो यह सुनिश्चित किया जाये । ज्ञातव्य है कि इस ग्राम की एएनएम के विशेष प्रयासो से ही इस क्षेत्र में हुई 56 मे से 53 डिलेवरी संस्थागत कराने में सफलता मिली है।

       इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर पर ही उपस्थित बीएमओ डाॅ.राजेश ढोले को भी निर्देशित किया कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित हो रही बेहतर गतिविधियो के मद्देनजर सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयाॅ हमेशा उपलब्ध रहे । साथ ही कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे को भी निर्देशित किया कि वे उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की खुली हुई विद्युत लाईन को अविलम्ब दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करेगी ।

ग्रामवासियो के साथ किया भ्रमण

       ग्राम के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामवासियो द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर साफ-सफाई न होने की जानकारी पर उनके साथ विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री सौरभसिंह राठौर को निर्देशित किया कि वे ग्रगाम पंचायत के माध्यम से सार्वजनिक स्थानो पर नियमित साफ-सफाई करवाने की व्यवस्था करायेंगे ।

यह थे उपस्थित

       पानसेमल के मण्डी प्रांगण में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगाये गये इस शिविर में इन्दौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला बरड़े, जनपद पंचायत पानसेमल उपाध्यक्ष डाॅ. सुनिता बागले, एसडीएमपानसेमल श्री सुमेरसिंहमुझाल्दे सहित समस्त जिला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आस-पास के ग्रामो के वासी उपस्थित  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *