बड़वानी (राजपुर) /  दिनांक 25.11.2021 को थाना पर सुचना प्राप्त हुई थी कि रोशनी बघेल ग्राम मोरगून में स्कूल के पास मृत अवस्था में पड़ी थी एंव उसके गले मे दुपट्टा कसा हुआ था जिसे अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया जो पी.एम.रिपोर्ट मे डॉक्टर ने गला घोटकर मृत्यु कारित लेख करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मामला अज्ञात महिला हत्या संबंधित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वंय के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. निकीतासिंह एवं डी.एस.पी एजेके श्री कुन्दनसिंह मंण्डलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की जो टीम ने लगातार तकनीकी एंव वैज्ञानिक रूप से अनुसंधान करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जो जरिये मुखबिर सुचना मिली की घटना मे मोरगुन टाण्डा का कालू उर्फ अजय चौहान घटना मे शामिल है जो सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध अजय चौहान को थाने लाकर वैज्ञानिक,मनोवैज्ञानिक तकनीकी आधारो से पूछताछ की गई जो टीम के व्दारा उसके समक्ष रखे गये एक के बाद एक सवालो का सही जवाब नदी दे पाया और वह अपने ही जवाबो मे उलझ गया एवं अंततः उसने गुनाह करना कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जायेगा। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना राजपुर पर अप. क्र.55/18 धारा:- 363, 376, 376(2)N, 376(2)(अ) भादवि एवं 3/4, 5, 6 पास्को एक्ट एवं 3(2)(VA) ST/SC ACT का पंजीबद्ध किया गया है जो न्यायालय विचाराधीन है

 क्यो कि हत्याः– आरोपी ने बताया कि वह मृतिका रोशनी से एकतरफा प्यार करता था रोशनी की सगाई अन्य जगह हो गयी थी। यह आरोपी को नामंजूर था। आरोपी मृतिका पर शादी के लिये दबाव बना रहा था। इसलिये उसने मृतिका को काल कर उसे मिलने के लिये गांव मे बुलाया था मुलाकात के दौरान जब मृतिका ने उससे शादी करने से इंकार किया तो बात-चीत के दौरान उसकी मृतिका रोशनी से गहमा-गहमी बहस हो गयी और उसने गुस्से के दौरान मृतिका के दुपट्टे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी एंव फरार हो गया।

 टीम में शामिल सदस्यः– टी.आई.राजेश यादव,उनि वीरबहादुरसिंह चौहान,उनि रितेश खत्री,उनि सी.एल.चौहान, सउनि कमल मीणा, सउनि स्वेदश कुमरावत, आर.योगेश पाटील, आर. गुणीराम पंवार,आर. पंकज निर्मल, आर. कपील भालेकर, गेंदालाल सिसोदिया, रितेश राठौड़, अर्जुन नरगावे एस.पी बड़वानी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *