बड़वानी / समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मध्य प्रदेश भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोस्वामी जी के आह्वान पर जिला शाखा बड़वानी के पदाधिकारियों के द्वारा आज दिनांक 29 नवंबर 2021 को लैब टेक्नीशियन की 17 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन मुख्य अस्पतालअधीक्षक को ज्ञापन दिया गया
तथा मांगे न मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई
मुख्य मांगों में ग्रेड पे 4200 करना, रिस्क एलाउंस , इमरजेंसी, कार्य भत्ता ,अतिरिक्त कार्य भत्ता,पदनाम परिवर्तन, प्रमोशन ,हेल्थ कार्ड ,संविदा लैब टेक्नीशियन को रेगुलर करना आदि प्रमुख मांगों को जोर-शोर से रखा गया संगठन में जिला संयोजक श्री ललित लाड वरिष्ठ टेक्निशियन डोड़वा सर सूरज जी दीपक चौहान जी अजनारे जी सावनेर जी इमरान जी विशाल पटेल जी विनय जैकब जी एवं जिला अध्यक्ष राजाराम सोलंकी आदि उपस्थित थे
