बडवानी / व्यसन से बचने सृजन में लगने और नशा छोड़ने का लोगों को संदेश दिया शहरों और गांव में स्कूलों में गायत्री परिवार ने जागरूक किया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में सोमवार को व्यसन मुक्त भारत यात्रा जिला बड़वानी पहुंची यात्रा केकड़ी में जिला गायत्री परिवार ने शहर के गांव कल्याणपुरा में शाम को वीडियो में व्यसन मुक्त एवं गौ संवर्धन की फिल्म दिखाएं शहर के मॉडल स्कूल में शांतिकुंज हरिद्वार पधारे हुए प्रतिनिधिमंडल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को व्यसन मुक्त भारत अभियान से परिचय कराते हुए विस्तार से बताया गया कि इन दिनों नशा हमारे देश को नस नाड़ियों में जहर बनकर भूल गया है इसके कारण सब जगह तबाही हो रही है नागरिकों के तन मन को बर्बाद करता है परिवारों में हिंसा और कलह फैलाता याना नाच का समान अपराध अपहरण बलात्कार सड़क दुर्घटना एवं आतंक का मुख्य कारण बन बैठा है इसके सर्वाधिक शिकार हमारे बच्चे बन रहे हैं नशा बच्चों में फैशन की तरह आता है और उन्हें खोखला बना देता है पहले धन कीर्तन और अंत में चरित्र का पतन कर डालता है नशे पर पूर्ण पाबंदी के बिना हम अच्छे दिनों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं अतः यह अपील उन सब से की जा रही है जो अपने भविष्य की करते हैं और उज्जवल संसार का सुखद सपना देखते हैं संकल्प पूर्वक नशे को न करें आइए सब मिलकर एक आवाज लगाएं नशा भारत छोड़ो देश की संपदा को नशे से बचाकर श्रजन में लगाने वाले इस महा अभियान में आपका स्वागत है नशा पर हर साल देश में फुके जा रहे हैं 14 अरब रुपए शांतिकुंज हरिद्वार से आया हुआ वीडियो रत के द्वारा बड़ी एलईडी पर मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया जा रहा है कि देश में हर साल ₹14 नशे की होली में जा रहे हैं भारत में पागलों की संख्या में 60 फ़ीसदी शराब के कारण है शराब पीने वालों में 27 फ़ीसदी मस्तिष्क रोग 29 . 97 फीसदी फेफड़ा रोग एवं फ़ीसदी अपचन रोग से मर जाते हैं कैंसर से मरने वालों में सिगरेट पीने वालों की संख्या नापीनो वालों से 27 गुना अधिक है हर पांच व्यक्तियों की मृत्यु में एक कारण तंबाकू है सिगरेट पीने से 25% हृदयाघात 30% कैंसर एवं 75% में अस्थमा होता है सहा प्रतिशत से अधिक सड़क और हवाई दुर्घटनाएं नशा से प्रभावित लोगों से होती है ज्यादातर चोरी डकैती बलात्कार जैसे जघन्य अपराध नशा करने के बाद किए जाते हैं घरेलू हिंसा के प्रमुख कारण नशा है सभी धर्मों में नशे को गोसपाक की संज्ञा दी गई है तथा गरीबी अशिक्षा बीमारी एवं अपराध आतंक की जड़ नशे को ही माना है कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे मॉडल स्कूल में बड़ी संख्या में छात्रों को और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे नशे से बचने के लिए उपाय बताएं यदि आपका कोई मित्र संबंधी या कोई अनजान आदमी आपको नशे की पेशकश करता है तो आप जनता के साथ न कहिए इंटरनेट आदि के सहारे नशे के खतरों का गहराइयों से अध्ययन करें नशे के वीभत्स परिणाम झेल रहे चेहरों को याद कीजिए जहां भी नशा करने की चर्चा हो विषय बदल दीजिए नशा करने वाले मित्रों की संगत से बच्ची नशा न करने का संकल्प शक्ति का प्रयोग करें प्राण आकर्षण प्राणायाम नाड़ी शोधन प्राणायाम भ्रमरी प्राणायाम प्राणायाम सूर्य नमस्कार एवं गायत्री मंत्र का जप करके वसंत की बुरी आदतों को बचा जा सकता है !

इस कार्यक्रम में खंडवा उप जोन् के कैसी शर्मा जी बड़वानी जिले के जिला समन्वयक माधव जी पाटीदार युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी लखन विश्वकर्मा गायत्री शक्तिपीठ के रेखा पुरोहित सुनील पुरोहित संजय सावनेर महेंद्र तोमर बड़वानी तहसील के प्रभारी गोपाल प्रजापति मंसाराम भाई सीताराम भाई सचिन जी जोशी देवेंद्र सोलंकी अनिल सिंह भी अपना योगदान दे रहे हैं !

गांव गांव वीडियो रक्षा दे रहे हैं नशा मुक्ति का संदेश नशा हमारे देश की नस नाड़ियों में जहर बनकर घुस गया है इसके कारण सर्वत्र तो भाई हो रही है नशे के कारण परिवारों में हिंसा और कला खेल रहा है नशा बच्चों में फैशन की तरह आता है और उन्हें खोखला बना देता है और नशे पर पूर्ण पाबंदी के बिना हम अच्छे दिनों की कल्पना भी नहीं कर सकते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके सपनों का व्यसन मुक्त भारत बनाना है शांतिकुंज हरिद्वार से गांव गांव शहर शहर में घूमते हुए बड़वानी जिले में पहुंचाया वीडियो रत संदेश दे रहा है गायत्री परिवार बड़वानी के द्वारा आस-पास के गांव में चौराहों में स्कूलों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं बड़वानी के कल्याणपुरा लोंसरा बाल कुआं तलवाड़ा बुजुर्ग अंजड़ राजपुर जुलवानिया ठीकरी !

