राजपुर(बड़वानी)दिनांक 09.12.21 को फरियादी प्रकाश पिता भानाजी चोयल नि. बुदरा ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मै ग्राम बुदरा रहता हुं तथा बुदरा सिर्वी समाज के मांगलिक भवन का अध्यक्ष हूं। मांगलिक भवन में शादी विवाह में काम आने वाले बर्तन व म्युजिक सिस्टम का सामान रखा रहता है। दिनांक 04/12/2021 को म्युजिक सिस्टम रेडियो मास्टर का मिक्सर व आहुजा कंपनी का एम्पीफायर व स्पीकर बाक्स व मंजिरे व माईक मांगलिक भवन में रखे थे। दुसरे दिन सुबह 10:00 बजे मांगलिक भवन में देखा तो वहां पर मिक्सन मशीन व एम्प्लीफायर नहीं थे कोई अज्ञात बदमाश मांगलिक भवन में पीछे खिड़की से चड़कर मिक्सर मशीन व एम्पलीफायर चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला चोरी का होने से बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना प्रभारी राजपुर श्री राजेश यादव को अज्ञात आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयों की पतारासी के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अज्ञात आरोपीयों की पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की दो व्यक्ति राजपुर बस स्टेण्ड पर सस्ते दाम में म्युजिक सिस्टम बैचने की बात कर रहे है जिस पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल राजपुर बस स्टेण्ड पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को एक मिक्सर मशीन व एक एम्प्लीफायर के साथ पकड़ा जिनका नाम पता पुछते उन्होने अपने नाम जितेन्द्र पिता गांगाजी काग जाति सिर्वी उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम बुदरा व रामलाल पिता भावसिंग बड़ोले जाति भील उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम कांसेल के होना बताये जिन्हे थाने पर लाकर उनके पास रखे म्युजिक सिस्टम के बारे में पुछते कभी कुछ कभी कुछ बोलने लगे और पुलिस के एक के बाद एक सवालो में उलझ गये और अंततः दोनो ने बताया की हमने उक्त म्युजिक सिस्टम मिक्सर मशीन व एम्प्लीफायर उत्तम पिता भगवान सिर्वी नि. ग्राम बुदरा के साथ मिलकर मांगलिक भवन बुदरा से चोरी करना बताने पर आरोपीयों से मिक्सर मशीन व एम्प्लीफायर कुल किमती 65,000 रुपये के जस कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपीयों को न्यायालय पैश किया जावेगा। आरोपी उत्तम फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, सउनि गजेन्द्रसिंह ठाकुर चौकी प्रभारी भागसुर, आर. ईलामसिंह वास्कले, आर. राहुल चौहान, आर. अमिल बामनिया, आर. गेंदालाल सिसोदिया, आर. पंकज निर्मल, आर. गुणीराम पंवार, थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
अपराध क्र.- 462/21
धारा:- 457, 380 भादवि
आरोपी का नामः – 1. जितेन्द्र पिता गांगाजी काग जाति सिर्वी उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम बुदरा,
2. रामलाल पिता भावसिंग बड़ोले जाति भील उम 22 वर्ष नि. ग्राम कांसेल
जस माल/कीमती:-
एक मिक्सर मशीन व एक एम्प्लीफायर कुल किमती 65,000 रुपये
