भोपाल । दुनिया भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है। देश में भी 18 दिन बाद भी नहीं आई है। हालत यह है कि विदेश से भोपाल आए तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है, 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी वैरिएंट का पता करने के लिए मध्य प्रदेश से भेजे गए 200 सैंपलों की रिपोर्ट लेकिन उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है। इनमें दो मरीजों की तो अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए नवंबर तक भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। दिसंबर के सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। बता दें कि जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल और एनआइआरटीएच (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ) जबलपुर से जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी पुणे भेजे जाते हैं। बाकी मेडिकल कालेजों से सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे जाते हैं। देशभर से यहां सैंपल जांच के लिए पहुंच रहे हैं, इस कारण रिपोर्ट में देरी हो रही है। हालांकि, मई-जून के मुकाबले रिपोर्ट जल्दी आ रही है। उस समय एक से डेढ़ महीने में रिपोर्ट आ रही थी।
रिपोर्ट में देरी से यह नुकसान
रिपोर्ट देरी से आने से सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ओमिक्रोन से मरीज संक्रमित हुए होंगे तो रिपोर्ट आने तक इस वैरिएंट से कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका रहेगी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि विदेश से आने वाले मरीजों को पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा जाता है, इसलिए उनसे दूसरों को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
मुंबई के शख्स को लगे थे Pfizer के 3 टीके, फिर भी हो गया ओमिक्रोन संक्रमित
देश-दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में ओमिक्रोन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और अब 15 दिन बाद मरीजों की संख्या 100 पार (कुल 122 केस) हो गई है। ताजा खबर मुंबई से आ रहा है। यहां एक ऐसे शख्स ओमिक्रोम पॉजिटिव पाया गया है, जिसको Pfizer के तीन टीके लग चुके हैं। 29 साल का यह युवक अमेरिका से लौटा है। उसमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं था। एयरपोर्ट पर उसके सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब आई जो हैरान करने वाली रही।
वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भी पहला केस आया। कुल मिलाकर ओमिक्रोन भारत के 12 राज्यों में पहुंच चुका है। दिल्ली में ओमिक्रोन ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। वहां शुक्रवार को 10 नए केस आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 20 पार हो गई है। डॉक्टर और वैज्ञानिक आशंका जता रहे हैं कि ओमिक्रोन के रूप में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है। यही कारण है कि लोगों को मास्क लगाने और कोरोना के अन्य नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। यहां तक कि केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने और नए साल के जश्न में भीड़ न जुटाने की सलाह दी।
