देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक 17 राज्यो में 422 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 108 केस महाराष्ट्र में आए हैं। इसके बाद लिस्ट में दिल्ली, तेलंगाना और तमिलनाडु हैं। दिल्ली में केस 79 हो गए हैं। इस बीच, सवाल उठा है कि क्या हालात बिगड़े तो महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन (lockdown) लगने जा रहा है? प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसका जवाब दिया है। राजेश टोपे के मुताबिक, यदि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन की स्थिति बिगड़ती है और ऑक्सीजन की कमी की स्थिति बनती है तो सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकता है।
देश के इन राज्यों भी फिर लग सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा 6 अन्य राज्य ऐसे हैं जहां केस लगातार बढ़ रहे हैं। ये राज्य हैं गुजरात (43), तेलंगाना (41), केरल (38), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (31), और राजस्थान (22)। यहां भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और राज्य सरकारें क्रिसमस तथा न्यू ईयर को देखते हुए सख्ती बरत रही है। आशंका जताई जा रही है कि इन राज्यों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
इंदौर में भी आठ मरीजों में ओमिक्रान की पुष्टि, दो भर्ती, छह डिस्चार्ज
इंदौर में पिछले दिनों विदेश से लौटे जिन आठ संदिग्ध मरीजों के सैम्पलों की निजी मेडिकल कालेज में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच हुई थी। उनमें ओमिक्रान वैरिएंट की पुष्टि हो गई है। इसके बाद इन मरीजों के सैम्पल आइएलबीएस दिल्ली भेजे गए थे, जहां ओमिक्रान की पुष्टि हो गई है। विगत दिनों एमजीएम मेडिकल कालेज से भेजे गए आठ सैम्पलों जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की गई थी। जांच में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रान की संभावना पूर्व में ही जताई जा गई थी।
मेडिकल कालेज ने दिल्ली की आइएलबीएस लैब को इसकी रिपोर्ट फाइल 24 दिसंबर को भेजी थी। वहां के माइक्रोबायलाजिस्ट डा. राजेश पांडे को भी यह रिपोर्ट भेजी गई। थी डा. पांडे ने इस रिपोर्ट का अध्ययन कर इंदौर के संदिग्ध मरीजों में ओमिक्रान के बी.1.1.529(बीए.1) की पुष्टि की है। दिल्ली एनसीडीसी विभाग अधिकृत रुप से इसकी रिपोर्ट जारी करेगा।
