राजपुर / फरियादी दिनेश पिता दामाजी कुशवाह नि. पलसुद रोड़  राजपुर ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया कि पलसुद रोड़ राजपुर में मेरी मां अम्बे बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। दिनांक 20.12.2021 को मै अपनी दुकान पर बैठा था कि दिन के करीब 11.00 बजे चार आदमी मेरी दुकान पर आये और बोले कि हमारा काम रणगांव रोड़ व सालखेड़ा के बीच पुलिया का काम चल रहा है। हमें सरिये की आवश्यकता है और बोले कि हम पैसे दो दिन बाद दे देंगे। हमारी गाड़ी 4.00 बजे आयेगी आप उसमें सरिये रखवा देना। शाम 4.00 बजे करीब मेरी दुकान पर एक सफेद रंग की पीकअप लेकर आये जिसमें मैनें 27 क्विंटल सरिया रखवा दिया। बाद मैं रणगांव सालखेड़ा के बीच बन रहे पुलिया पर गया और पुछताछ कि तो मुझे पता चला कि जो लोग मुझसे सरिया खरीदकर ले गये उन लोगो का काम पुलिया पर नही चल रहा है। इन लोगो द्वारा मुझे झुठ बोलकर मेरे साथ विश्वासघात कर धोखाधड़ी कर मेरे से 27 क्विंटल सरिया किमती 150000 रूपये के धोखाधड़ी कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध धारा 406, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु थाना राजपुर टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर थाना राजपुर के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम व्दारा आरोपीयों की लगातार तलाश करते टीम को जानकारी मिली की सभी आरोपी खण्डवा जिले के रहने वाले है, जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा खण्डवा पहुंचकर आरोपीयों की पतारासी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से आरोपीयों की लगातार दो दिन तक तलाश करने के बाद खंण्डवा से आरोपी हरप्रीतसिंग पिता संतोखसिंग जाति सिख उम 32 वर्ष नि. राम नगर जसवाड़ी रोड़ खण्डवा व महेश पिता राधेलाल सावनेर जाति बलाई उम 38 वर्ष नि. आशापुर तह. हरसुद, खंण्डवा को गिरफ्तार कर पुछताछ में बताये की हमने राजेश राजपुत व हरिओम पटेल के साथ चारों ने राजपुर के दिनेश कुशवाह से धोखाधड़ी पूर्वक झूठ बोलकर 27 क्विंटल सरिये किराये की पिकअप में भरकर ले गये थे जिस पर टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से सरिये 12 एम.एम. सरिये की 12 भारिया, 10 एम.एम. सरिये की 08 भारिया व 06 एम.एम. की 05 भारिया कुल किमती 121800 रुपये की व घटना में प्रयुक्त पिकअप जप्त की गई। तथा आरोपी राजेश पिता लखन राजपुत व हरिओम पटेल निवासियान खंण्डवा की तलाश करते नही मिले जिनकी तलाश की जा रही है।

 तरिका वारदात- उक्त चारों आरोपी सरिया व्यापारियों को झूठ बोलकर धोखाधड़ी करने के लिये सबसे पहले आस पास के ईलाके में घुमफिर कर कहां पर पुलिया, ब्रिज निर्माण आदि का क्या काम चल रहा है इसकी जानकारी इकट्ठा कर लेते थे और फिर अच्छी सरिया दुकान देखकर दुकान पर अच्छी मेहंगी कार से अपना रोब जमाते हुये जाते थे और हरप्रीतसिंग व राजेश राजपुत मास्टर माइंड होकर दुकानदार को राजेश राजपुत को सेठ व महेश सावनेर को इंजीनियर बताते थे और उनके साथी उनको सर – सर कहकर ये चारो आरोपी दुकानदार पर अपना रोब जमाकर विश्वास में लेते थे और फिर दुकानदार को बोलते थे कि हमारा इस गांव में पुलिया का काम चल रहा है और हमें करीब 50 से 60 लाख के सरियों की आवश्यकता पड़ेगी और अभी हमें इतने सरियों की आवश्यकता है पेमेंट कल कर देंगे कहकर व ऐसे खातों का ब्लेंक चैक देते थे जिस अकाउन्ट में पैसे नही हो और इस तरह से दुकानदार को झूठ बोलकर धोखाधड़ी करते हुये सरिये लेकर भाग जाते थे। फिर अन्य दुकानदार से संपर्क करके उनको बताते थे कि हम बहुत बड़े कांटेक्टर है और ब्रिज बनाने का काम करते है। ब्रिज बनाने के बाद जो सरिया बच गया है वो हम आपको कम्पनी की तरफ से कम किमत में बैचना चाहते है और ऐसा बताकर बैच देते थे।

 आरोपीयों द्वारा कहां – कहां की धोखाधड़ी:- आरोपीयों द्वारा कमल शर्मा की दुकान शर्मा कृषि सुधार केन्द्र सरिया सिमेंट खाद बीज की दुकान ग्राम बिलाली रामनगर खंडवा से भी करीबन 2 लाख रूपये का सरिया छल कपट करके लिया था एवं ऊन, सेगांव, खरगोन के व्यापारी अजय पालीवाल से 3.45 लाख के सरिये, खंडवा के यशवंत गुहा सागर जनरल स्टोर छनेरा से 1.75 लाख का सरिया व बैतुल के प्यापारी सुबोध जायवाल और उसके पार्टनर से करीब 06 लाख रुपये के सरिये धोखाधड़ी पूर्वक लेकर बिना पैसे दिये फरार हो गये थे।

विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, उनि वीर बहादुरसिंह चौहान, सउनि स्वदेश कुमरावत, कमल मीणा, आरक्षक – पंकज निर्मल, गुणीराम पंवार, गेंदालाल, राधेश्याम, रितेश, बलदेव थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *