पलसुद से कमलेश गोले की रिपोर्ट

पलसूद।। स्थानीय विद्याधाम इंटरनेशनल स्कूल पलसूद में अपने दूसरे वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम “नवरंग” थीम पर आधारित था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, पलसुद थाना प्रभारी श्री एस सी राठौर एवं मां अंबिका एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी के अध्यक्ष श्री भैरवप्रसाद जी गोले  ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के पूजन अर्चन  से किया गया। स्कूल संचालक तरुण गोले ने अतिथियों को माँ सरस्वती की शील्ड के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इसके बाद विद्यालय के नन्हे बालको ने योगा, कराटे पर अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात “नवरंग” कार्यक्रम का आरंभ हुआ जिसमें नन्हे विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने श्री कृष्ण एक्ट, लिली पुट एक्ट, गणगौर नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान एवं देश भक्ति से ओत प्रोत जैसे विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। अंत में सभी बच्चो ने एक साथ हैप्पी इंडिग की शानदार प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन रूपेश सोनी एवं मीनाक्षी त्रिवेदी ने किया। संस्था के प्राचार्य नितीश पवार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति दी । एवं कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के मैनेजर प्रभास सोनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *