देश-दुनिया में कोरोना महामारी का खौफ एक बार फिर साफ नजर आ रहा है। नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन तक की नौबत आ रही है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। भारत में भी हालात बिगड़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,097 नए केस सामने आए हैं। वहीं 534 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 15,389 मरीज ठीक भी हुए हैं।देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.18% हो गया है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 8.50% पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी 2,14,004 एक्टिव कोरोना केस हैं। अब तक 3,43,21,803 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4,82,551 की मौत हुई है।

क्या आप भी ओमिक्रोन को कमजोर समझ रहे हैं, होश उड़ा देगी WHO की ताजा रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का ताजा बयान चिंता बढ़ाने वाला है। यूरोप के हालात को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि दुनिया भर में जैसे-जैसे ओमिक्रोन फैलेगा, कोरोना के नए वेरिएंट पैदा करेगा। Omicron को लेकर WHO की चेतावनी है कि इसे आम सर्दी खांसी समझने की गलती ना करें। अगर इसके केस बढ़े तो पस्त हो सकता है पूरा मेडिकल सिस्टम।

ओमिक्रोन दुनिया भर में जंगल की आग की तरह फैल रहा है, लेकिन इसको लेकर शुरू में कहा जा रहा है कि यह कोरोना के पहले के रूपों की तुलना में कम घातक है। इस तथ्य से उम्मीद जगी थी कि महामारी को दूर किया जा सकता है और जीवन अधिक सामान्य हो सकता है। लेकिन डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने आगाह किया है कि किस तरह संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।

एक इंटरव्यूर में उन्होंने कहा, ओमिक्रोन जितना अधिक फैलेगा, उतना ही यह प्रसारित होता है और उतनी ही अधिक आशंका है कि वह एक और नए वेरिएंट को जन्म दे। ओमिक्रोन घातक है, यह मृत्यु का कारण बन सकता है … लेकिन कौन कह सकता है कि अगला वेरिएंट कैसा होगा।

अमेरिका में एक दिन में 10 लाख नए केस, मचा हड़कंप

अमेरिका में कोरोना महामारी से हाहाकार मच गया है। यहां सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 1 मिलियन यानी 10 लाख नए केस सामने आए। यह दुनिया में रिकॉर्ड है। पिछले सात दिनों में अमेरिका में प्रति दिन औसतन 4,86,000 मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *