जुलवानिया / आजादी किसी एक व्यक्ति या परिवार ने नहीं दिलाई है हजारों की संख्या में गुमनाम लोगों ने प्राणों की आहुति देखकर आजादी दिलाई है  आजादी का हम 75 वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं इतिहास के पन्नों पर कई शहीदों के नाम आज भी नहीं आए हैं ऐसे गुमनाम शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले शहीदों के जीवन परिचय का संग्रह किया जा रहा है आजादी का पर्व त्यौहार की तरह हम मनायेंगे इसलिए वर्ष भर  विभिन्न विषयों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाना हम सब का कर्तव्य है यह बात सामाजिक चिंतक सुनील बागुल ने कही !

शनिवार की रात्रि में स्थानीय साहू समाज मांगलिक भवन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संकल हिंदू समाज समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान जनवरी माह में होने वाले मकर सक्रांति महोत्सव एवं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चर्चा की गई बैठक के दौरान 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 16 जनवरी को मातृशक्ति द्वारा हल्दी कुमकुम का सामूहिक कार्यक्रम मकर सक्रांति महोत्सव मनाया जाएगा  20 जनवरी को नगर में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला जाएगा जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए संघ स्थान पर पहुंचेगा 26 जनवरी को  तिरंगा यात्रा जाएगी जो नांगलवाड़ी से ओझर, जुलवानिया, छोटी खरगोन ,मोयदा, रणगाव रोड, सालखेडा ,राजपुर पहुंचेगी कार्यक्रम को लेकर समिति तैयार की गई है बैठक के दौरान नगर के मुक्तिधाम के  सौंदर्य करण के लिए समिति का निर्माण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा

बैठक में  दीपक शर्मा सुरेश साहू ,कैलाश यादव, सुनील गुप्ता ,अखिलेश साहू ,संजीव गुप्ता, सुनील कौशल, शिवराम सोलंकी, रविकांत महाजन ,प्रमोद साहू, विजय गोरे ,सुरेंद्र साहू ,कैलाश कौशल ,गोलू यादव  सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *