बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी.प्रजापति के दिशा निर्देशों के पालन में एवं श्रीमान एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुपरेखा यादव , थाना प्रभारी बडवानी श्री शंकर सिह रघुवशी के मार्ग निर्देशन में अवैध जुँआ सट्टा एवं शराब के विरुध्द कार्यवाही के दिये गये थे उसी दौरान मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बना रहा है बाद मुखबिर व्दारा बताये स्थान पहुच बोम्या गिरमट वास्कले भील का घर के पास नाला तरफ पहुचे झाड़ियो के आड़ मे से देखते एक व्यक्ति जो प्लास्टिक के चार नग कैन जो 15 – 15 लीटर की कुल 04 कैनो लेकर खड़ा दिखा है बाद उसे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा उसके कब्जे से प्लास्टिक के कैन जो 15 – 15 लीटर की कुल 04 कैन मे कुल 60 लीटर को खोल कर देखते चारो कैनो मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब होना पाया । उस व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने अपना नाम गिरमट पिता इदराम वास्कले जाति भील उम्र 30 साल निवासी बोम्या पंचायत बलखड़ का बताया उक्त शराब की 60 लीटर की किमती 10 000/रूपये है। आरोपी गिरमट वास्कले का कृत्य धारा 34 (2) म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत दंडनीय का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक शंकरसिहं रघुवशी , नि. पिकी सिसौदिया ,प्रधान आरक्षक 287 प्रशान्त, आरक्षक 376 योगेश , आरक्षक 254 दिपक वर्मा , आरक्षक 554 पंकज पुरोहित
