बड़वानी / गणित विषय को यदि समझकर एवं प्रेक्टिस करके पढ़ा जाये तो यह विषय बहुत सरल है। वही इस तरीके से पढ़ाई के माध्यम से हम इस विषय को रोचक एवं मनोरंजक भी बना सकते है। इसलिए विद्यार्थियों को गणित रटने के स्थान पर समझना होगा। जिससे वे इस विषय पर महारत हासिल कर, अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सके।

                कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोेमवार को शासकीय हाई स्कूल क्रमांक 3 में विद्यार्थियों को गणित विषय पढ़ाते हुए उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को गणित विषय की अवधारणाएं, प्रश्न हल करने के तरीके बताये। साथ ही विद्यालय में वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के स्टाफ की बैठक लेकर उन्हे निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को किसी भी विषय को रटाकर नही, वरन समझाकर पढ़ाया जाये। जिससे विद्यार्थी को शिक्षक द्वारा समझाई गई रीति-विधि हमेशा याद रहे। परीक्षा में जब उस विषय से संबंधित कोई प्रश्न आये तो विद्यार्थी को शिक्षक की कही हुई बाते एवं उस प्रश्न को हल करने की विधि ध्यान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *