बड़वानी  /  थाना राजपुर पुलिस व्दारा अवैध हथियार तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध हथियार तस्करी करने वालो केखिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध हथियार तस्करो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से अवैध हथियार तस्करों कि पतारासी करते राजपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक पल्सर मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति पलसुद रोड़ तरफ से अवैध हथियार लेकर राजपुर तरफ आने वाले है।

जिस पर राजपुर थाना प्रभारी श्री राजेश यादव स्वयं मय टीम के साथ पलसुद रोड़ नरावला फाटा राजपुर पहुंचे जहां पर दो टीम बनाकर एक टीम को बैकअप के लिये आगे भेजा जो एक टीम आगे जाकर छिप गई बाद चैकिंग के दौरान पलसुद रोड़ तरफ से एक पल्सर मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देखकर अचानक उनकी मोटर सायकल को वापस पलटाकर भागने लगे जिन्हे बैकअप के लिये छिपी टीम ने सामने से घेराबंदी कर दोनो टीमो तीनो व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पुछते एक ने अपना नाम 1. अनिल पिता सीताराम बड़ोले जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष नि. मुंडियापुरा थाना अंजड़, 2. आकाश पिता दशरथ डावर जाति भीलाला उम्र 26 वर्ष नि. मंण्डवाड़ा थाना अंजड़, 3. एक नाबालिग 16 वर्ष का, होना बताये जिनके पास रखी थैलीयों को चैक कर तलाशी लेते अनिल बड़ोले के पास 05 पिस्टल व 05 खाली मैग्जिन मिली, आकाश डावर के पास 07 देशी कट्टे व 16 वर्ष के नाबालिग के पास से 03 देशी कट्टे मिले जो आरोपीयों के कब्जे से कुल 10 देशी कट्टे, 05 पिस्टल, 05 खाली मेंग्जिन, एक पल्सर मो.सा. व दो मोबाईल कुल किमती 2,80,000 रुपये के जप्त कर आरोपीयो व नाबालिग के विरुद्ध अपराध धारा 25(1)(a) आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से पुछताछ में उक्त हथियार पलसुद के सिकलीगर से लेकर सिंघाना के जगतसिंह को देने के लिये ले जाना बताया, जगतसिंह व सिकलीगर की तलाश कि जा रही है, आरोपीयों को न्यायालय पेश किया जावेगा।

 आरोपीयों का आपराधिक रिकार्ड:- आरोपी आकाश को पूर्व में भी दिल्ली कि स्पेशल शेल थाना रोहणी सेक्टर 06 द्वारा अवैध हथियार उत्तर प्रदेश के गेंगेस्टर को 08 पिस्टल देने के लिये ले जाते पकड़ा था जो तिहाड़ जेल में था जहां से 07 जनवरी को छुटा है। आरोपी आकाश के विरुद्ध भोपाल के हबीबगंज थाने में भी 06 चोरी के अपराध व भोपाल के चुनाभट्टी थाने में 01 लुट का तथा रायसेन कोतवाली थाने पर भी डकेती के अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये।

 फरार आरोपी:- जगतसिंह नि. सिंघाना थाना मनावर जिला धार,

 तरिका वारदातः– उक्त आरोपी अवैध हथियार जगतसिंह के माध्यम से पलसुद के सिकलीगर से लाकर हथियार तस्करी के मास्टर माईंड जगतसिंह नि. सिंघाना को देते थे, जो पलसुद के सिकलीगर को जगतसिंह अच्छे से जानता है, जगतसिंह के पास उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात के लोग हथियार लेने आते थे जिन्हे पिस्टल 20 25 हजार रुपये में व देशी कट्टे 10 हजार रुपये में बैच देता था तथा जगतसिंह पकड़े गये आरोपीयों के हथियार लाकर देने कि मजदुरी देता था।

 विशेष भूमिकाः– निरी. राजेश यादव, उनि वीर बहादुरसिंह चौहान, रितेश खत्री, सउनि आशिष पंण्डित, भोलेश्याम मिश्रा, प्रआर. बंशीलाल रावत, योगेश पाटील, देवराम मोरे, आरक्षक – गुणीराम पंवार, पंकज निर्मल, राजकुमार, गेंदालाल सिसोदिया, अमीत, राधेश्याम, आशिष, संजय, रितेष, दीपक चौहान, योगेश्वर चौहान बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि अवैध हथियार तस्करो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

 पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने टीम को पुरष्कृत करने कि घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *