बड़वानी  / हाल ही में शहरवासी बडे आश्चर्यजनक सोच में डूबे हुए थे कि देश मे ही नही बल्कि प्रदेश सहित समीप के जिले खरगोन में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है? बड़वानी जिले में जो कि महाराष्ट्र और गुजरात से सटा हुआ है यहां की स्थिति सोचनीय क्यूॅ ? तो लो अब आ धमका है जिले मै कोरोना…. 10 तारीख सोमवार को 3 मिले. मंगलवार  को 6 और बुध को उड़ गई नीद  17 मिले । जनचर्चा है कि ऐसे ही कहावत  नही बनी…कि 12 घाट बंगाल के और 13वाॅ बड़वानी ।”आपके अपने अखबार “रेवा की पुकार “का अनुरोध है कि सावधान रहिऐ और गाईड लाईन का पालन अवश्य कीजिए। जिले में बुधवार को 17 व्यक्तियों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें सेंधवा की 20 वर्षीय युवती, 45 वर्षीय महिला, खेतिया की 20 वर्षीय युवती, 59 वर्षीय पुरूष, बड़वानी की 36 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय बालक, 23 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, कानसुल की 35 वर्षीय महिला, ओझर की 29 वर्षीय महिला, छोटा जुलवानिया की 18 वर्षीय युवती, पानसेमल का 23 वर्षीय पुरूष, सांगवी की 25 वर्षीय महिला, मालवन की 28 वर्षीय महिला, राजपुर का 45 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, बालझीरी का 63 वर्षीय पुरूष, की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इस दौरान 1157 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 8495 लोगो में से 8282 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर घर भेज दिया गया है, जबकि 175 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 38 लोगो का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *