बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान पानसेमल एवं निवाली के अनुपस्थित 14 अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर, एक दिन के वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

                एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस मिला है, उसमें निवाली के कृषि विभाग के एसएडीओ श्री भीका सिसोदिया, महिला बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती सुषमा अवाया, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पीसी शर्मा, बीआरसी श्री बलसिंह चैहान, उद्यानिकी विभाग के आरएचईओ श्री एसडी जाधव, जनपद पंचायत के बीसी सुश्री दीक्षा गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर श्री अश्विन सोनीस, भू-संरक्षण के एससीएसडी श्री पीआर जाधव, पशुपालन के एवीएफओ श्री अमित डोडवे एवं पानसेमल के सहायक खाद्य अधिकारी सुश्री लवीना सोलंकी, नगर पालिका सीएमओ पानसेमल श्री शिवजी आर्य, बीआरसी श्री संतोष पंवार, पशुपालन विभाग के वीईओ श्री शिवजी किराड़े, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ श्री मगनसिंह कनेल के अनुपस्थित रहने पर उन्हे शोाकाज नोटिस देकर, एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *