बड़वानी /मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 48 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
कालोनी को समस्या रहित बनाये रखने के लिये गठित करें समिति और करवाये कार्य
जनसुनवाई में महावीर नगर कालोनी बड़वानी के रहवासियों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पूर्व में नगर पालिका ने कालोनी में सीमेंटीकरण की विज्ञप्ति भी प्रकाशित कराई थी । किन्तु उक्त परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने के साथ ही उक्त कार्य प्रारंभ ही नहीं हो पाया । जिसके कारण कालोनी में कई समस्या विद्यमान है। इस पर कलेक्टर ने कालोनीवासियों को प्रोत्साहित किया कि वे कालानी के रहवासियों की समिति का गठन करें और आपसी सहयोग से कालोनी के विकास कार्यो को अंजाम दे । इससे कालोनी में जहाॅ निर्माण कार्य संचालित हो सकेंगे, वहीं कालोनी भी समस्या रहित बनी रह सकेगी ।
पुत्री के विवाह हेतु आरक्षित कराई थी धर्मशाला लाॅकडाउन के कारण विवाह आयोजन हो गया था निरस्थ, अब एडवांस जमा राशि नहीं मिल रही
जनसुनवाई में पाटी के रहवासी श्रीराम भावसार ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की शादी के लिये उन्होने बड़वानी नगर में एक धर्मशाला को 25 हजार रूपये में बुकिंग करवाई थी । किन्तु कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के दौरान उन्हें अपनी पुत्री का विवाह आयोजन निरस्थ करना पड़ा था । अब धर्मशाला के संचालक उन्हें जमा एडवांस राशि वापस नहीं कर रहे है। जबकि वे हाट-बाजार में अपनी छोटी दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करते है। इस पर कलेक्टर ने आवेदन को एसडीएम के पास भेजकर दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता के आधार पर निराकरण कराने के निर्देश दिये।
संतोषीबाई की बनेगी पात्रता पर्ची जिस पर मिलेगा राशन
जनसुनवाई में राजघाट बसाहट की रहवासी श्रीमती संतोषी बाई ने आवेदन देकर बताया कि वे मेहनत मजदूरी करके अपने 4 सदस्यी परिवार का जैसे-तैसे भरण – पौषण करती है। उनके पास राशन कार्ड नहीं होने से परिवार के भरण-पोषण में अत्यधिक परेशानी आती है। यदि राशन कार्ड बन जाये तो नियमित रूप से राशन मिलने लगे । इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मौके पर ही उपस्थित खाद्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे महिला को पात्रता पर्ची जारी करवायेंगे, जिससे महिला को नियमित रूप से राशन मिल सके ।
ग्राम रोजगार सहायक कर रह है मनमानी, एसडीएम करेंगे जाॅच
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मोहनपड़ावा के कुछ निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम रोजगार सहायक फर्जी खाते के माध्यम से अपात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रहे है। किन्तु उनके विरूद्ध बार-बार शिकायत के आधार पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसके कारण वे किसी और के नाम की स्वीकृत आवास को अन्य लोगो को दे रहे है। अतः उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही करवाई जाये। इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने एसडीएम सेंधवा को विस्तृत जाॅच कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये, जिससे दोष सिद्ध होने पर कठौर कार्यवाही की जा सके ।
वृद्धावस्था पेंशन की राशि कोई और निकाल रहा है धोके से
जनसुनवाई में अंजड़ की रहवासी एक महिला के परिजनों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि श्रीमती बाकलीबाई की आयु 90 वर्ष हो गई है। जिसके कारण उन्हें आॅखों से कम दिखाई देता है और चलने – फिरने में भी परेशानी होती है। उन्हें वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिलता है, किन्तु उनके खाते से कोई अज्ञात व्यक्ति राशि का आहरण करके ले जाता है। बैंक वाले भी सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे है। इस पर कलेक्टर ने एलडीएम को प्रकरण में विस्तृत छानबीन करवाने एवं वस्तुस्थिति से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये । जिससे दोषी पर यथायोग कार्यवाही की जा सके ।
