बड़वानी/ इन्दौर-भोपाल सहित आसपास के जिलो में जिस तरह से रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी जा रही है। वही बड़वानी जिले के लिए संतोष की बात है कि यहाॅं क्रमबद्ध तरीके से बढ़ते हुए केश सामने नहीं आ रहे है। घट-बढ़ की संख्या में मिल रहे है कोरोना के मरीज। जनवरी में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों के प्रतिदिन के आंकड़ों में घट-बढ़ देखी जा सकती है। 17 जनवरी को जहाॅं 59 मिले थे तो 18 जनवरी को 23 ही मिले। इसी प्रकार 19 जनवरी को 109 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी तो जिले में पिछले 24 घंटों में 99 लोगो की ही रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसलिए यह नही कहा जा सकता है कि बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमितों की स्थिति चिन्ताजनक है।
जनवरी 2022 को किस दिनांक को कितने मिले
1 जनवरी- 00
2 जनवरी- 01
3 जनवरी- 00
4 जनवरी- 01
5 जनवरी- 01
6 जनवरी- 06
7 जनवरी- 01
8 जनवरी- 03
9 जनवरी- 00
10 जनवरी- 03
11 जनवरी- 06
12 जनवरी- 17
13 जनवरी- 04
14 जनवरी- 05
15 जनवरी- 16
16 जनवरी- 89
17 जनवरी- 59
18 जनवरी- 23
19 जनवरी- 109
20 जनवरी- 99
