बड़वानी/आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत धनतेरस के दिन पानसेमल के मण्डी प्रांगण में लगे शिविर में इन्दौर कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं को सुना एवं उनमें से हो सकने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया । जबकि मांगो से संबंधित शिकायतो एवं आवेदनो के बारे में बताया कि जैसे-जैसे स्वीकृति एवं आवंटन प्राप्त होता जायेगा, इन आवेदनो का भी निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा ।

अधिकारियो-जनप्रतिनिधियो ने बताई शिविर की उपयोगिता

       शिविर का शुभारंभ करते हुये क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने स्थानीय बोली में तो संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी एवं कलेक्टर श्री अमित तोमर ने हिन्दी में उपस्थित लोगो को बताया कि सरकार की मंशा लोगो को शासकीय योजना तत्काल उपलब्ध कराने की है। इसके लिये यह शिविर लगाये जा रहे है। जिससे आमजन अपनी समस्याओं-शिकायतो का निवारण मौके पर ही करवाकर शासकीय योजनाओं का लाभ त्वरित एवं बेहतर तरीके से उठा सके ।

       इस दौरान संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 1 नवम्बर से इस योजना का और विस्तार किया जा रहा है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्व निर्धारित तिथि को शिविर लगाकर लोगो से शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन लेकर उन्हें पावती दी जायेगी । इन आवेदनो का निराकरण लोक सेवा गारंटी योजना के प्रावधान अनुसार किये जायेंगे । और सेवा देने में असफल रहने पर दोषी अधिकारी पर दण्ड लगाकर वसूला जायेगा और यह दण्ड की राशि संबंधित आवेदक को दिलवाई जायेगी ।

मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले स्व सहायता समूहों को वितरित किए गए गैस कनेक्शन

    शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विकासखंड पानसेमल के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन देने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से गैस कनेक्शन का भी वितरण किया।

आवेदको की समस्या का किया निराकरण

       शिविर के दौरान ग्रामवासियो ने 140 आवेदन प्रस्तुत किये । इन आवेदनो पर क्या कार्यवाही की गई, यह संबंधित विभागो के जिला अधिकारियो ने मौके पर ही आवेदको को बताया । साथ ही ऐसी समस्या व आवेदन जिनके निराकरण में कुछ समय लगना है, उनके निराकरण की समय-सीमा से आवेदको को अवगत कराया गया ।

       इस दौरान कुछ ग्रामीणो द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई मजदूरी का भुगतान नही होने की जानकारी देने पर संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे इस शिकायत का परीक्षण करवायेंगे और प्राप्त तथ्यानुसार कार्यवाही करवाकर शिकायतकर्ता को भी बतायेंगे । साथ ही उन्होने अन्य ग्रामीणो को भी बताया कि यदि इस प्रकार की शिकायत और है तो वे इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ को देंगे । जिससे उनका परीक्षण करवाते हुई उचित कार्यवाही की जा सके ।

       इस दौरान कुछ ग्रामीणो द्वारा बीपीएल सूची में नाम नही जोड़ने की शिकायत पर कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि शिविर के दौरान प्राप्त बीपीएल के आवेदनो का निराकरण आगामी 3 दिन में तहसीलदार सुनवाई कर करेंगे । इस दौरान जिनके आवेदन पात्र होंगे उन्हें बीपीएल सूची में सम्मलित किया जायेगा । अपात्रो के नाम सम्मलित किया जाना संभव नही होगा । इसी प्रकार कलेक्टर ने आवासीय पट्टो से संबंधित आवेदनो के बारे में बताया कि कल नगर परिषद की टीम वार्डो में सर्वे हेतु जायेगी । इस दौरान वे उपलब्ध दस्तावेजो का परीक्षण कर इन आवेदनो का निराकरण करेगी ।

       शिविर का संचालन अश्विनी मिश्रा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *