बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं प्रेरणा से आज दिनांक 23.01.2022 रविवार को जिले के अलग-अलग थानों में पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य , टीम भावना विकसित करने और तनाव से दूर रहने के लिये इकाई के समस्त थानों व चौकी पर प्रात:काल में योगा, प्रणायाम और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास वर्ग चलाया गया । इसके अलावा खेल प्रेमी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बालीवाल, बेटमिटन आदि खेलकूद गतिविधियॉ एवं थाना परिसर के आस-पास सुरम्य वातावरण विकसित करने हेतु साफ-सफाई एवं थाने के संशाधनों का उचित रखरखाव हेतु टीम बिल्डिंग के साथ श्रमदान आदि गतिविधियो का आयोजन किया गया । योगा अभ्यास में कर्मचारियों को सूर्य नमस्कार शीर्षासन, सर्वागासन, चक्रासन, भुजंगासन, हलासन एवं तनाव को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु हास्य योग करवाया गया।
साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के लिखाफ देश भर में जंग जारी है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए बड़वानी पुलिस का प्रयास है कि सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए टीम भावना के साथ अपना कार्य करे ताकि कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य रहते हुए बेहतर रिजल्ट आने वाले समय में पुलिस कर्मी दे सके।
