बडवानी / “तुम मुझे खून दो मे तुम्हे आजादी दूंगा” के स्वर से हजारों सैनिकों को भारत की आजादी के लिये ,आजाद हिन्द फौज बनाकर पराक्रम और वीरता के साथ भारत विजय कराने बाले महान व्यक्तित्व नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी द्वारा , देश के वीर सैनिकों के साथ हर्ष उल्लास से स्वर्णिम जयंती मनाई गयी ।
साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी द्वारा दिया गया नारा -“जय हिन्द ” का राष्ट्रीय महत्व डॉ सुमेर सिंह सोलंकी द्वारा बताया गया ।

पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सैनिको का सम्मान करते हुए बताया कि सैनिक ही सुभाष है” साथ बैठक कर उनकी मांगो के बारे में जाना ,जिनमे- 1.जिले स्तर पर सेना भर्ती रैली हो 2. पूर्व सैनिको के लिये सैनिक कालोनी व 3. सैनिक पर आश्रित वीर नारी (विडोज) को रोजगार सम्बंधी समस्या का समाधान हो ।
तीनों बिन्दुओ चर्चा कर सेना भर्ती रैली जल्द जिला स्तर पर करने तथा सैनिक कालोनी बनाने की आस्वस्त संस्तुति दी ,ताकी जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को देश की रक्षा हेतु सेना में जाने का अवसर व प्रेरणा मिल सके ।
इन सभी समस्याओ पर गम्भीरता से चर्चा कर इन पर शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण पर आस्वासन दिया ।
पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के मुख्य सचिव डाँ. मुकेश डोंगरे पूर्व सैनिक ने , सैनिकों के जीवन का संघर्ष और सुभाष बोस के सिद्धांत का सेना के अनुशासन में एक आधारपृष्ठ बताया ।
शिक्षक श्री जगदीश गुजराती ने सुभाषचंद्र बोस के विषय पर सम्बोधित किया ।
पूर्व सैनिक नीरज माहुले (अध्यक्ष), राधेश्याम सोनी, सन्दीप शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, चेनसिंह, फ़ूलसिंह मजाल्दे, सुभाष राठौर, कमलेश कर्मा, सुनील प्रकाश मेहरा, बिर्मल चौहान, मन्ना मीरा बाई पंवार, अनुज कुमार (विधि सलाहकार पूर्व सैनिक संगठन) आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनका सम्मानीय राज्यसभा सांसद द्वार सम्मान किया गया ।
