खेतिया / खेतिया स्पोर्ट्स खेतिया के तत्वाधान में सिटी चैंपियनशिप के तहत अंतरराज्जीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता मे वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी श्याम वास्कले ने बताया की नगर खेतिया की चार टिम सहित रतलाम, बड़वानी सेंधवा खेतिया महाराष्ट्र के नंदूरबार, बेटावद,जलगांव, धूलिया की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी श्याम वास्कले द्वारा दिया गया, द्वितीय पुरस्कार पवन चौधरी द्वारा और तृतीय पुरस्कार सुनील चौधरी की ओर से दिया गया।
शशिकांत पाटिल, सुनील चौधरी,आरडीरूल्स अकेडमी, मल्हारी टेंट हॉउस के सयुक्त तत्वाधान मे विजेताओं को ट्राफी भेट की गई l
बेस्ट शूटर का पारितोषक राजेंद्र जी जगताप और थाना प्रभारी संतोष जी सावले खेतिया, कैलाश सोनिस, संजय चौधरी, बड़गुजर सर की और से,प्रदान किया गया।

खेतिया स्पोर्ट्स खेतिया के मार्गदर्शक संचालक श्री शान्तिलाल सोनिस, रामचंद्र माली, ने बताया की सन 2016 और 2017 और 2022 में यह तीसरा सिटी चैंपियनशिप नाइट बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर की खेल प्रेमी जनता ने ठंड के बावजूद इसका पूर्ण आनंद लिया, फाइनल मैच में रतलाम और खेतिया के बीच सीधा कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें रतलाम की टीम ने बढ़त बनाकर खेतिया की टीम को परास्त किया।
कार्यक्रम में सीनियर खिलाड़ी पवन शर्मा अनिल मराठे, दीपक सोनिस, निलेश चौधरी शालिग्राम सोनीस, चेतन सोनीस, अशोक शिंदे,विश्वनाथ माली,विजेंद्र सनेर, दर्शन चौधरी, अवि निकुम और समस्त बास्केटबॉल के वरिष्ठ, सहयोगी खिलाड़ियों का असीमित सहयोग प्राप्त हुआ l
कार्यक्रम का संचालन अशोक शिंदे और आभार शान्तिलाला सोनिस ने माना l
