सुवासरा, मंदसौर । रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्रामगृह के भूमिपूजन एवं सोनोग्राफी मशीन के लोकार्पण में पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि सुवासरा में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतर है। अब यहां सोनोग्राफी मशीन और एक्सरे मशीन का संचालन भी होगा। इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मंत्रीजी लोगों को मूर्ख बनाने का काम बंद करो। मेरे स्वयं के परिवार का एक व्यक्ति रात में बीमार हो गया था उसे लेकर पूरे सुवासरा क्षेत्र में घूम लिया। लेकिन न तो डाक्टर मिला और न ही कोई अन्य सुविधा और आप कह रहे हो कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर है। इस पर कैबिनेट मंत्री कोई जवाब नहीं दे पाए।
गुस्से में आए मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. स्नेहिल जैन पर नाराज होते हुए एक्सरे मशीन और सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए शीघ्र व्यवस्था करने को कहा। जबकि मंत्री को भी पता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के हाथ में कुछ भी नहीं होता हैं। रिक्त पदों की पूर्ति या नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग या मंत्री स्तर से ही होती है। इसी दौरान डा. स्नेहिल जैन ने भी कहा कि पद रिक्त होने के कारण चार माह से अधिक समय से एक्सरे मशीन बंद है। इसको चलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी में मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है। एक एंबुलेंस खराब है। स्वास्थ्य केंद्र में तीन डाक्टर पदस्थ है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली हैं। फार्मासिस्ट और स्टोर कीपर का पद लंबे समय से रिक्त है। मंत्री ने शीघ्र ही नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बंद स्कूलों को एक फरवरी से खोला जाए
राज्य शिक्षक संघ ब्लाक सुवासरा ने अध्यापक संवर्ग की विभिन्ना समस्याओं को लेकर रविवार को स्कूली शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन मंत्री डंग को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में कोविड के हालात सामान्य है, ऐसे में 1 फरवरी से बंद स्कूलों को खोला जाए। एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने, 11 प्रश डीए को इसी वित्तीय वर्ष में लागू करने, क्रमोन्नाति आदेश शीघ्र प्रसारित करने, इजीएस गुरुजियों को वरिष्ठता का लाभ देने, अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण का मार्ग प्रशस्त करने जैसी मांगे शामिल है।
