खेतिया / चोइथराम नेत्रालय के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल पर शिविर आयोजित किया गया जिसके तहत मोतियाबिंद हेतु सर्वे कर 8 मरीज पानसेमल 13मरीज खेतिया से ऑपरेशन हेतु चोइथराम नेत्रालय इंदौर भेजे गए स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल व खेतिया में लगातार निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन हो रहा लोगों को लाभ मिल रहा है जिसके चलते आज आयोजित शिविर में मरीज पहुंचे जिनमे से21को ऑपरेशन हेतु चोइथराम नेत्रालय इंदौर भेजा गया। चोइथराम नेत्रालय की टीम के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद किराडे के प्रयास सराहनीय रहे। मोतियाबिंद हेतु किए गए इस सर्वे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल टीम में डॉ अरविंद किराडे डॉक्टर , डा नेहा आर्य, डा अमन मोदी नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ राम कुशवाहा व डॉ जयनारायण कुशवाहा,डा अमित सोलंकी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का योगदान रहा है डॉक्टर किराड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल के शासकीय अस्पताल में 14फरवरी को पून: नेत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे
