बड़वानी( निप्र) दिगम्बर जैन समाज के समाधिस्थ आचार्य मर्यादा शिष्योत्तम भरत सागर जी के शिष्य आचार्य श्री गिरनार सागर जी महाराज का आज बड़वानी में मंगल प्रवेश हुआ, प्रातः राजघाट रोड़ से बड़वानी आगमन हुआ और सेगांव रोड़ पर मुन्नालाल जी के निवास पर आहारचर्या सम्पन्न हुई दोपहर 2 बजे आचार्य श्री को धूमधाम ढोल ताशो के साथ नगर में पधारे महाराज जी अंजड़ नाके से ,कारंजा चौराहा, मोटी माता मंदिर चौराहा, महात्मागांधी मार्ग, रणजीत चौक, हैं मन्दिर रानीपुर होते हुए बावनगजा रोड से बावनगजा के लिए विहार किया, समाजजन ने पूरे रास्ते मे आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी और श्रीफल चढ़ाया , आचार्य श्री बहोत ही सरल है रास्ते के सभी चैत्यालयों और मन्दिर में भगवान के दर्शन किये । आचार्य श्री का लगभग 1 माह शीतकालीन प्रवास बावनगजा सिद्धक्षेत्र पर होगा।
समाज के मनीष जैन ने बताया कि समाज जन ने आचार्य श्री की आगवानी की और इस अवसर पर राजेश काला, राजेश गोधा,देवेंद्र गोधा,पदम् काला, मनीष काला, अतिशय जैन, सिद्धार्थ पहाड़िया, ऋषभ दोशी, नीलेश गंगवाल, ललित दोशी,मनोज कासलीवाल, राजेश अजमेरा,नरेंद्र काला, मनावर के युवा साथी भी उपस्थित थे
