पाटी / दिनांक 29/01/2022 की रात्री मे पुलिस थाना पाटी पर सूचना प्राप्त हुई की थाना पाटी क्षेत्र के ग्राम गंधावाल बस स्टेंड पर एक व्यक्ति खुन मे लत- पत होकर मृत अवस्था मे पड़ा है । उक्त सूचना पर पाटी पुलिस थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी तत्काल फौर्स के साथ मौके पर पहुचे व शव का निरीक्षण किया शव के निरीक्षण पर पाया कि घटना स्थल पर मृतक का चैहरा खून से लतपथ होकर पास मे ही फर्स का पत्थर पडा होकर आसपास संघर्ष के निशान दिखाई दिये जो मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतित होना पाया गया जिसके संबंध मे मौके से वरिष्ठ अधिकारीगणो को घटना की सूचना से अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला जी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच करने के निर्देश दिए गए। प्राप्त निर्देशो के पालन मे कार्यवाही की जाकर मृतक की पहचान की गई जो उक्त शव विजय पिता रायसिंह बारेला उम्र 30 साल निवासी ग्राम लिंबी का होना पाया गया जो कि बस एवं टेम्पो पर क्लीनर का काम करता था तथा गंधावल मै आते जाते रहता था पुलिस द्वारा मौके पर ही मर्ग पंजीबध्द कर उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु पाटी अस्पताल रवाना किया गया एवं थाना प्रभारी व्दारा अपनी टीम के साथ रात्री मे घटना स्थल के आसपास के रहवासी एवं बाजार मे लगे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य को प्राप्त किया जिसमे चश्मदीद साक्षीयो के कथन व ईलेक्नट्रानिक साक्ष्य के अधार पर उक्त घटना को ग्राम गंधावल के चीकू उर्फ सागर पिता विजय राजपूत व्दारा अपने साथी नानला उर्फ संजू पिता दारसिंग बारेला निवासीगण गंधावल के व्दारा शराब पीकर गाली देने की बात को लेकर मृतक विजय के साथ मारपीट कर फर्स के पत्थर से चेहरे को कुचलकर हत्या करना ज्ञात हुआ जिस पर थाना पाटी पर आरोपी चीकू उर्फ सागर पिता विजय राजपूत एवं नानला उर्फ संजू पिता दूरसिंग बारेला निवासीगण गंधावाल के विरूध्द अपराध क्रमांक 33/22 धारा 302,294,506,34भादवि एवं धारा 3(1), 3(2) ST/SC एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया चूकी आरोपी थाना पाटी क्षैत्र का लिस्टेड गुंडा होकर आरोपी के विरूध्द थाना पाटी पर मारपीट, अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे कई संगीन अपराध पंजीबध्द थे दोनो आरोपी शातिर किस्म के बदमाश होकर घटना करके फरार हो गये थे इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला जी के निर्देशन मे श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय आर. डी. प्रजापति एवं SDOP महोदय श्रीमति रूपरेखा यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी आर. के. लौवंशी व्दारा फरार आरोपियो को पकडने के लिये टिम गठित की गई पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हर जगह क्षेत्र मे तलाश किया तथा 48 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिली तथा चीकू उर्फ सागर पिता विजय राजपूत उम्र 22 साल निवासी गंधावाल एवं नानला उर्फ संजू पिता दारसिंग बारेला उम्र 20 साल निवासी गंधावाल को ग्राम गंधावल से पकडा जब पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी शातिर होने से जुर्म कबूल नहीं किया गया एवं पुलिस टिम को गुमराह करने लगे पुलिस टीम व्दारा ईलेक्ट्रानिक साक्ष्य के अधार पर पूछताछ की गई तो दोनो आरोपी विचलित होकर टूट गये व अपना जूर्म स्वीकार किया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर अपराध मे प्रयुक्त अलाजरर पत्थर फर्स व खून से सने कपडे आरोपीगण के कब्जे से जप्त किये गये आरोपीगण को माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया जा रहा है।
आरोपी चीकू व्दारा घटना करने का कारण बताया कि घटना दिनांक को वह उसके साथी संजु उर्फ नानला के साथ बस स्टेंड पर आया तो मृतक विजय व्दारा उसको देखकर गाली दी गई जो आरोपी चिकू व
आरोपी चीकू उर्फ सागर राजपूत थाना पाटी क्षेत्र का लिस्टेड़ गुंडा बदमाश होकर उसके विरूध्द थाना पाटी पर 1.आप क्र. 219/17 धारा 457,380 भादवि, 2.आप. 168/18 धारा 353,323,294,506 भादवि, 3.आप क्र. 225/18 धारा 34(1) अब एक्ट, 4. 202/20 धारा 25,27 आर्म एक्ट, 5. 779/20 धारा 363,366,323,506 भादवि के अपराध पंजीबध्द है जो घटना दिनांक को भी आसपास के रहवासियो को गवाह नही देने के संबध मे धमकी दे रहा था एवं उसका साथी आरोपी नानला उर्फ संजू पिता दारसिंग बारेला के विरुद्ध थाना पाटी पर आप.क्र 219/17 धारा 457,380 भादवि का कायम पूर्व मे भी दोनो आरोपी चौरी के अपराध साथी रहै है।
विशेष भूमिका: SDOP श्री मति रूपरेखा यादव,थाना प्रभारी आर. के. लौवंशी, चौकी प्रभारी केशव यादव, ASI प्रकाश राय, आर.561 पवन प्रजापत,आर. 193 ईश्वर पचाया ,आर. अनिल चौहान, आर. पार्सिंग डोडवा
