खेतिया / वरिष्ठ समाजसेवी गांव पंच ट्रस्ट के अध्यक्ष लाला सोनिस की धर्मपत्नी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नगर पत्रकार संघ संघ के सचिव रविंद्र सोनीस की माता आशाबाई सोनिस का देहावसान हो गया। स्वर्गीय आशाबाई को पत्रकार संघ, पूर्व मंत्री,क्षेत्रिय विधायक सहित अनेक सामजिक संस्थाओं की ओर से भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई आशाबाई का अंतिम संस्कार नगर के शमशान घाट में किया गया। पुत्र रविंद्र सोनीस, कपिल सोनिस ने चिता को मुखाग्नि दी स्व आशाबाई अपने भरे पूरे परिवार से विदा हुई उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में सभी की आँखें नम हुई।
